ETV Bharat / city

गिरिडीह: रंजीत के हत्यारे जावेद की घेराबंदी, गवाह का कोर्ट में बयान दर्ज - गिरिडीह में रंजीत हत्याकांड

गिरिडीह में ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या का मुख्य आरोपी जावेद फरार है. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास पुलिस कर रही है. इसी कड़ी में हत्यारोपी जावेद के एक अन्य दोस्त निर्भय मंडल का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया गया है.

Ranjit murder case in giridih
गिरिडीह में ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:23 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी गांव निवासी ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या करने का मुख्य आरोपी जावेद अभी तक पुलिस पकड़ में नहीं आया है. ऐसे में लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हर तरफ से जावेद को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया जा रहा है. इधर, जावेद को पकड़ने के लिए एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम लागातर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढे़ं: पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर हो रही राज्यभर में ठगी, डीजीपी ने अभियान चलाने का दिया आदेश

गिरफ्तारी वारंट के लिए दिया आवेदन

जावेद पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए भी कागजी कार्रवाई भी तेज कर दी गयी है. जावेद द्वारा रंजीत की हत्या किए जाने के कई साक्ष्य भी पुलिस ने जुटा लिया है. जावेद का खून लगा जूता भी पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया है. वहीं, बुधवार को मुफस्सिल पुलिस द्वारा जावेद के गिरफ्तारी वारंट के लिए अदालत में आवेदन दे दिया है. अगर जल्द जावेद की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पुलिस उसके घर में कुर्की जप्ती की कार्रवाई करेगी. इस बीच एक गवाह निर्भय मंडल का भी बयान धारा 164 दंप्रासं के तहत अदालत में दर्ज कराया गया है.

18 दिसंबर की रात हजारीबाग में रूका था जावेद

अभी तक के छानबीन में यह बात सामने आई है कि 17 दिसंबर की शाम हत्या के बाद जावेद धोबीडीह स्थित अपने घर में रूका था. 18 दिसंबर को जावेद रंजीत के परिजन के साथ उसके लापता होने की सूचना देने मुफस्सिल थाना भी पहुंचा था. हालांकि, शव मिलने के बाद जावेद फरार हो गया था. 18 दिसंबर को जावेद दोपहर दो बजे अपने घर से फरार हुआ. वह अपने एक दोस्त गौरव यादव के बाइक से गिरिडीह बस पड़ाव पहुंचा. गिरिडीह बस पड़ाव से वह बस से हजारीबाग गया. हजारीबाग में वह महेशलुंडी निवासी निर्भय मंडल से मिला.

निर्भय को भी दी जान मारने की धमकी

हजारीबाग में निर्भय से मिलने के बाद जावेद ने उसे बताया कि वह रंजीत की हत्या करके यहां आया है. इस पर निर्भय उसे अपने घर में रखने और किसी तरह की मदद से इंकार कर दिया. जावेद को समझाया कि वह भागने के बजाय पुलिस में सरेंडर कर दे. इससे जावेद भड़क गया और निर्भय का मोबाइल छिन लिया और उसे यह धमकी दिया कि वह अपना मुंह बंद रखे वरना रंजीत की तरह ही वह उसकी भी हत्या कर देगा. जावेद निर्भय का मोबाइल छिनकर वहां से फरार हो गया. जावेद हजारीबाग से फरार होने के बाद एक रिक्सा वाले के मोबाइल से अपनी प्रेमिका से बात किया है, जिस मोबाइल नंबर से जावेद ने जिस वक्त बात किया है उसका टॉवर लोकेशन तोपचांची मिला है.

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी गांव निवासी ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या करने का मुख्य आरोपी जावेद अभी तक पुलिस पकड़ में नहीं आया है. ऐसे में लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हर तरफ से जावेद को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया जा रहा है. इधर, जावेद को पकड़ने के लिए एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम लागातर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढे़ं: पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर हो रही राज्यभर में ठगी, डीजीपी ने अभियान चलाने का दिया आदेश

गिरफ्तारी वारंट के लिए दिया आवेदन

जावेद पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए भी कागजी कार्रवाई भी तेज कर दी गयी है. जावेद द्वारा रंजीत की हत्या किए जाने के कई साक्ष्य भी पुलिस ने जुटा लिया है. जावेद का खून लगा जूता भी पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया है. वहीं, बुधवार को मुफस्सिल पुलिस द्वारा जावेद के गिरफ्तारी वारंट के लिए अदालत में आवेदन दे दिया है. अगर जल्द जावेद की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पुलिस उसके घर में कुर्की जप्ती की कार्रवाई करेगी. इस बीच एक गवाह निर्भय मंडल का भी बयान धारा 164 दंप्रासं के तहत अदालत में दर्ज कराया गया है.

18 दिसंबर की रात हजारीबाग में रूका था जावेद

अभी तक के छानबीन में यह बात सामने आई है कि 17 दिसंबर की शाम हत्या के बाद जावेद धोबीडीह स्थित अपने घर में रूका था. 18 दिसंबर को जावेद रंजीत के परिजन के साथ उसके लापता होने की सूचना देने मुफस्सिल थाना भी पहुंचा था. हालांकि, शव मिलने के बाद जावेद फरार हो गया था. 18 दिसंबर को जावेद दोपहर दो बजे अपने घर से फरार हुआ. वह अपने एक दोस्त गौरव यादव के बाइक से गिरिडीह बस पड़ाव पहुंचा. गिरिडीह बस पड़ाव से वह बस से हजारीबाग गया. हजारीबाग में वह महेशलुंडी निवासी निर्भय मंडल से मिला.

निर्भय को भी दी जान मारने की धमकी

हजारीबाग में निर्भय से मिलने के बाद जावेद ने उसे बताया कि वह रंजीत की हत्या करके यहां आया है. इस पर निर्भय उसे अपने घर में रखने और किसी तरह की मदद से इंकार कर दिया. जावेद को समझाया कि वह भागने के बजाय पुलिस में सरेंडर कर दे. इससे जावेद भड़क गया और निर्भय का मोबाइल छिन लिया और उसे यह धमकी दिया कि वह अपना मुंह बंद रखे वरना रंजीत की तरह ही वह उसकी भी हत्या कर देगा. जावेद निर्भय का मोबाइल छिनकर वहां से फरार हो गया. जावेद हजारीबाग से फरार होने के बाद एक रिक्सा वाले के मोबाइल से अपनी प्रेमिका से बात किया है, जिस मोबाइल नंबर से जावेद ने जिस वक्त बात किया है उसका टॉवर लोकेशन तोपचांची मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.