ETV Bharat / city

महिला से हुआ दुष्कर्म तो परिजनों ने उसके साथ ही की मारपीट, जिंदा जलाने की भी कोशिश - Jharkhand news

गिरिडीह पुलिस ने दुष्कर्म के बाद पीड़ित को ही जलाने के मामले में रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी तक जलाने के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

When woman was raped in Giridih
When woman was raped in Giridih
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:19 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद आग लगाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूरे घटना क्रम में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. घटना की सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को मिलने के बाद उनके निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने पहले की बैठक, फिर दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाया


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात पीड़ित के साथ उसके गांव के ही युवक सुनील चौधरी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब मामले की जानकारी पीड़िता के जेठ को हुई तो उसने गांव के मुखिया सहित अन्य लोगों को मौके पर बुलाया. जिसके बाद मुखिया की उपस्थिति में रात को ही गांव में पंचायत होने की बात कही जा रही है. पंचायत के बाद जब पीड़ित घर पहुंची तो अहले सुबह उसके आग से जलने की बात सामने आई. दुष्कर्म की वारदात के बाद परिजन, मुखिया या किसी भी ग्रामीण ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.

पीड़ित के बयान के मुताबिक वह बुधवार की रात शौच के लिए निकली थी, तभी आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित का कहना है कि इस मामले में उसके परिजनों ने उसे ही खरी खोटी सुनाई और मारपीट की. जब उनका मारपीट से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने केरोसिन डाल कर जलाने का प्रयास किया. पीड़िता ने मारपीट और आग से जलाने का आरोप अपने दो जेठ और अन्य लोगों पर पर लगाया है.

महिला के ससुराल वालों ने लगाया आरोप: इधर, पूरे मामले को लेकर महिला के जेठ ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के मुताबिक महिला का प्रेम संबंध गांव के ही सुनील चौधरी के साथ होने की बात कही गयी है. महिला के जेठ ने सुनील चौधरी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों को रात के समय सुनसान जगह पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था. जिसके बाद गांव ने पंचायत के जनप्रतिनिधि और कुछ अन्य लोगों को बुलाकर मामले की जानकारी दी. पूछताछ के बाद तकरीबन दो घंटे बाद सभी को छोड़ दिया गया. जिसके बाद महिला लगभग 4 बजे सुबह घर पहुंची और अपने कमरे में बंद हो गई. कमरे में ही उसने केरोसीन छिड़क कर खुद को आग लगा लिया. आग लगने की जानकारी होने पर परिजनों ने मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया.

समय पर मिलती सूचना तो टल जाती बड़ी घटना: इधर, पूरे मामले पर बेंगाबाद थाना इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को रात में नहीं दी गयी थी. सुबह भी बहुत देर से पुलिस को घटना की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और तत्काल छापेमारी करते हुए रेप के मुख्य आरोपी सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर रात को ही घटना की सूचना पुलिस को दी जाती तो इतनी बड़ी घटना होने से रह जाती. उन्होंने ये भी कहा कि पीड़िता के साथ अत्याचार करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद आग लगाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूरे घटना क्रम में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. घटना की सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को मिलने के बाद उनके निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने पहले की बैठक, फिर दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाया


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात पीड़ित के साथ उसके गांव के ही युवक सुनील चौधरी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब मामले की जानकारी पीड़िता के जेठ को हुई तो उसने गांव के मुखिया सहित अन्य लोगों को मौके पर बुलाया. जिसके बाद मुखिया की उपस्थिति में रात को ही गांव में पंचायत होने की बात कही जा रही है. पंचायत के बाद जब पीड़ित घर पहुंची तो अहले सुबह उसके आग से जलने की बात सामने आई. दुष्कर्म की वारदात के बाद परिजन, मुखिया या किसी भी ग्रामीण ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.

पीड़ित के बयान के मुताबिक वह बुधवार की रात शौच के लिए निकली थी, तभी आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित का कहना है कि इस मामले में उसके परिजनों ने उसे ही खरी खोटी सुनाई और मारपीट की. जब उनका मारपीट से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने केरोसिन डाल कर जलाने का प्रयास किया. पीड़िता ने मारपीट और आग से जलाने का आरोप अपने दो जेठ और अन्य लोगों पर पर लगाया है.

महिला के ससुराल वालों ने लगाया आरोप: इधर, पूरे मामले को लेकर महिला के जेठ ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के मुताबिक महिला का प्रेम संबंध गांव के ही सुनील चौधरी के साथ होने की बात कही गयी है. महिला के जेठ ने सुनील चौधरी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों को रात के समय सुनसान जगह पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था. जिसके बाद गांव ने पंचायत के जनप्रतिनिधि और कुछ अन्य लोगों को बुलाकर मामले की जानकारी दी. पूछताछ के बाद तकरीबन दो घंटे बाद सभी को छोड़ दिया गया. जिसके बाद महिला लगभग 4 बजे सुबह घर पहुंची और अपने कमरे में बंद हो गई. कमरे में ही उसने केरोसीन छिड़क कर खुद को आग लगा लिया. आग लगने की जानकारी होने पर परिजनों ने मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया.

समय पर मिलती सूचना तो टल जाती बड़ी घटना: इधर, पूरे मामले पर बेंगाबाद थाना इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को रात में नहीं दी गयी थी. सुबह भी बहुत देर से पुलिस को घटना की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और तत्काल छापेमारी करते हुए रेप के मुख्य आरोपी सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर रात को ही घटना की सूचना पुलिस को दी जाती तो इतनी बड़ी घटना होने से रह जाती. उन्होंने ये भी कहा कि पीड़िता के साथ अत्याचार करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.