गिरिडीह: उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के पिपराटांड़ में 15 एकड़ जमीन के विवाद में दो पक्ष हिंसक हो गए. 10 दिनों पूर्व एक युवक की हत्या इसी विवाद में कर दी गई. इसके बाद हत्या के आरोपी के पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया और आरोपियों के घरों में आग लगा दी गई. हालांकि समय पर पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे और किसी तरह आग लगे घर से 9 लोगों को निकालकर सुरक्षित ले जाने लगे. तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ आरोपियों के परिवार को घेर लिया. इस दौरान तीर से वारकर सुरेश मरांडी की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों के उग्र तेवर और हालात बिगड़ता देख थानेदार ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके बावजूद लोग अड़े रहे. इस बीच डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली. तुरंत ही जिला से बल को भेजा गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें- कोलकाता से सासाराम जाने वाली बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 20 से अधिक यात्री घायल
सुरेश पर हथियार दिखाने का आरोप
इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि हीरालाल की हत्या के बाद नामजद लगातार जान मारने की धमकी दे रहे थे. शनिवार को पंचायत थी. ऐसे में आरोपियों के परिजनों को बुलाया गया तो वे लोग नहीं आए. इसपर ग्रामीण आरोपियों के घर पहुंचे तो सुरेश अपने घर से हथियार निकालने लगा, जिसपर लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बदले तीर चलाया गया, जिससे सुरेश की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना था विवाद 15 एकड़ जमीन का है, जो एक दशक से चल रहा है.
ये भी पढ़ें- कोयला ढुलाई करने वाले वाहन उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां, 17 वाहन सीज
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस मामले में डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिस परिवार पर हमला किया गया था उन्हें अभी सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी गांव में स्थिति सामान्य है. एसपी ने कहा कि जिस सुरेश मरांडी की हत्या तीर मारकर की गई है, वह पूर्व में भी वांटेड था.