ETV Bharat / city

ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था में पुलिस को सौंपा - गिरिडीह में चोरी

गिरिडीह में ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा है. पिटाई में बुरी तरह घायल हो चुके व्यक्ति को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Villagers brutally beat up the thief
Villagers brutally beat up the thief
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:57 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के डुमरियाटांड में ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा है. जिस आरोपी की पिटाई की गई वह मुफस्सिल थाना इलाके के सिमरिया का रहनेवाला बिनोद पासी है. ग्रामीणों का कहना है कि वह चोरी की वारदात को अंजाम दे कर घर से बाहर निकल रहा था इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया.

जानकारी के अनुसार, डुमरियाटांड निवासी देवेन्द्र मंडल, महेंद्र मंडल और धनेश्वर मंडल शादी समारोह में भाग लेने गए थे और घर बंद था. इस बीच चोरों ने बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अभी चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर घर से बाहर निकल ही रहे थे तभी देवेंद्र मंडल के बेटे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपने घर से अनजान व्यक्ति को बाहर निकलता देख शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ की गई तो यह साफ हुआ कि उस व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ घर में चोरी की है. घर से 40 हजार नगदी समेत अन्य सामान की चोरी की गई है. ऐसे में लोग नाराज हो गए और उसे खंभे से बांध कर पीटने लगे.

वायरल वीडियो
आरोपी ने बताया अपने साथियों का नाम पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बिनोद पासी बताया. इसके अलावा उसने ये भी बताया कि उसके साथ टोको धर्मपुर का मंजूर मियां और एक अन्य व्यक्ति भी चोरी करने घर में घुसा था. उसने ये भी बताया कि मंजूर को ही पता था कि घर में कोई नहीं है. हालांकि इससे पहले बिनोद खुद को बेकसूर बता रहा था.

ये भी पढ़ें: चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को मिली जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का इलाज कराया गया. वहीं चोरी करनेवाले अन्य दो व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है.

चोरी की आरोप में की जा चुकी है एक की हत्या
इससे पहले पिछले दिनों बगोदर में चोरी के आरोप में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद चोरी की आरोपी की पिटाई का यह दूसरा मामला है. जानकारों का कहना है कि लोग छोटी छोटी बात पर कानून हाथ में ले रहे हैं. इधर पुलिस ने लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की.

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के डुमरियाटांड में ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा है. जिस आरोपी की पिटाई की गई वह मुफस्सिल थाना इलाके के सिमरिया का रहनेवाला बिनोद पासी है. ग्रामीणों का कहना है कि वह चोरी की वारदात को अंजाम दे कर घर से बाहर निकल रहा था इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया.

जानकारी के अनुसार, डुमरियाटांड निवासी देवेन्द्र मंडल, महेंद्र मंडल और धनेश्वर मंडल शादी समारोह में भाग लेने गए थे और घर बंद था. इस बीच चोरों ने बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अभी चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर घर से बाहर निकल ही रहे थे तभी देवेंद्र मंडल के बेटे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपने घर से अनजान व्यक्ति को बाहर निकलता देख शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ की गई तो यह साफ हुआ कि उस व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ घर में चोरी की है. घर से 40 हजार नगदी समेत अन्य सामान की चोरी की गई है. ऐसे में लोग नाराज हो गए और उसे खंभे से बांध कर पीटने लगे.

वायरल वीडियो
आरोपी ने बताया अपने साथियों का नाम पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बिनोद पासी बताया. इसके अलावा उसने ये भी बताया कि उसके साथ टोको धर्मपुर का मंजूर मियां और एक अन्य व्यक्ति भी चोरी करने घर में घुसा था. उसने ये भी बताया कि मंजूर को ही पता था कि घर में कोई नहीं है. हालांकि इससे पहले बिनोद खुद को बेकसूर बता रहा था.

ये भी पढ़ें: चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को मिली जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का इलाज कराया गया. वहीं चोरी करनेवाले अन्य दो व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है.

चोरी की आरोप में की जा चुकी है एक की हत्या
इससे पहले पिछले दिनों बगोदर में चोरी के आरोप में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद चोरी की आरोपी की पिटाई का यह दूसरा मामला है. जानकारों का कहना है कि लोग छोटी छोटी बात पर कानून हाथ में ले रहे हैं. इधर पुलिस ने लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.