गांडेय, गिरिडीह : टाटा कंपनी की इकाई ट्रांसफॉर्म रूलर इंडिया (टीआरआई) के सौजन्य से बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न गांवों में अत्यंत गरीब लोगों को चिन्हित कर राहत किट का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड के चपुवाडीह पंचायत में स्थानीय मुखिया मो शमीम के नेतृत्व में 40 गरीब परिवार के लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया.
राहत किट का वितरण जेएसएलपीएस के सहयोग से कराया जा रहा है. मौके पर राशन किट पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव उभर आए और सभी ने संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया. इसकी जानकारी देते हुए जेएसएलपीएस के बीपीएम शाहनवाज आलम ने बताया कि टीआरआई संस्था के सौजन्य से पूरे राज्य स्तर पर सहायता किट का वितरण किया जा रहा है.
बेंगाबाद प्रखंड में 300 गरीब परिवार के बीच सहायता किट का वितरण किया जा रहा है. जिसमें मोटिलेदा, तेलोनारी, बंदियाबाद, चनकयारी, बरियारपुर, ताराटांड़ और चपुवाडीह में गरीब परिवारों के बीच सहायता किट वितरित किया गया है. उन्होंने ने आगे बताया कि सहायता किट में चावल, दाल समेत अन्य रसोई के समान उपलब्ध हैं. इस मौके पर जेएसएलपीएस के जेई मकबूल अंसारी, मो शाहिद, सुल्तान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.