गिरिडीह: डुमरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भंडरो के प्रधानाध्यापक डेगलाल महतो की मौत गुरुवार को रिम्स में इलाज के दौरान हो गई. प्रधानाध्यपक डेगलाल महतो कोविड 19 की ड्यूटी में जामताड़ा स्थित चेकनाका पर प्रतिनियुक्त थे.
बताया जाता है कि शिक्षक डेगलाल महतो की तबीयत ड्यूटी के दौरान आचानक बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पडे़. डयूटी पर तैनात अन्य सहयोगियों ने आनन-फानन में डेगलाल महतो को डुमरी के घुजाडीह स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उनकी हालत गंभीर होता देख उन्हें हजारीबाग ले जाया गया. जब यहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को डेगलाल महतो की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं नीलिमा तिग्गा, 18,000 महिलाओं के साथ कर रहीं है क्षेत्र का विकास
प्रधानाध्यापक की मौत के बाद प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति डुमरी के नेतृत्व में मृतक के परिजन शव को लेकर डुमरी डाक बंगला पहुंचे. यहां शिक्षा मंत्री सह डुमरी के स्थानीय विधायक का साप्ताहिक जनता दरबार था. शिक्षकों ने मंत्री जगरनाथ महतो के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि शिक्षकों को अनाज बटवाने से लेकर कोरोना काल में कोविड-19 के ड्यूटी पर तैनात किया गया है लेकिन उनके लिए सरकार कुछ सोच नहीं रही है.
शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिलाने की मांग
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने इस दौरान शिक्षा मंत्री से शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिलाने सहित स्वास्थ्य विभाग को दिए गए 50 लाख का इंश्योरेंस शिक्षकों को भी देने कि मांग करते हुए कमल किशोर महतो ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही कोरोना योद्धा को मिलने वाली पचास लाख की राशि दिलाने, नियमानुसार अनुकंपा के आधार पर परिजन को तत्काल नियोजित करने, सहित इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए शिक्षकों को सभी तरह के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की.
शिक्षकों की मांग पर मंत्री ने कहा कि कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की मौत हो गई जो काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि इस मामले को वो कैबिनेट की बैठक में उठाएंगे और शिक्षक सहित आंगनबड़ी केंद्र के लोगों को भी स्वास्थ्यकर्मी की तरह कोरोना वॉरियर्स के तहत लाभ देने की बात रखेंगे. मंत्री ने इस दौरान विवेकाधीन फंड से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये देने के अलावा नियमानुसार सरकारी लाभ दिलाने की घोषणा की. वहीं, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने सभी शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करने की बात कही.