गिरिडीह/बगोदर: मैट्रिक की परीक्षा में बगोदर के छात्र-छात्राओं ने गिरिडीह जिले भर में सफलता का परचम लहराया है. छात्र-छात्राओं को मिली कामयाबी से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
बगोदर के माहुरी गांव के रहने वाले शंकर पटेल के बेटे सूरज पटेल ने 95. 20 फीसदी, हेसला के रहने वाले सीताराम मिस्त्री की बेटी प्रीति कुमारी ने 95 फीसदी, गोपालडीह के राहुल कुमार को 94.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इन छात्र-छात्राओं ने जिले के टॉप 10 लिल्ट में स्थान हासिल किया है. इससे इलाके में शिक्षा जगत का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है.
95.20 फीसदी अंक लाने वाले सूरज कुमार की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बनने की ख्वाहिश है. सूरज के पिता शंकर पटेल भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जबकि मां पुष्पा पटेल आंगनबाड़ी सेविका हैं. वहीं, छात्रा प्रीति आईएएस बनना चाहती हैं. उनके पिता सीताराम मिस्त्री रायपुर में रहकर फर्नीचर का व्यवसाय करते हैं.