गिरिडीह: सरकार के निर्देश पर प्रवासी, मजदूर, पर्यटक, श्रद्धालुओं एवं छात्र छात्राएं अपने प्रदेश लौटने लगे हैं. इसी कड़ी में कोटा, राजस्थान में फंसे हुए गिरिडीह जिला के 137 छात्रों की घर वापसी हो चुकी है. इन विद्यार्थियों का स्वागत गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया.
जारी निर्देशों का अनुपालन करने का दिया गया आदेश
डीसी ने बताया कि जिले में वापस लौटे सभी छात्र छात्राओं का रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग तथा स्वास्थ विभाग का
क्वारंटाइन मुहर लगाकर सभी का निबंधन करते हुए, उनके गृह प्रखंड मुख्यालय में वाहन भेजा गया है. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में उन्हें होम क्वॉरंटाइन में रहने के निर्देश के साथ जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश दिया गया. उपायुक्त ने जिले में लौट रहे सभी श्रमिक ओर छात्र-छात्राओं से अनुरोध करते हुए कहा गया कि सभी लोग राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें.
5 बसों से भेजे गए बिहार के लोग
जिला प्रशासन ने बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के लोग गिरिडीह जिला में फंसे हुए थे. जिन्हें बस के माध्यम से बिहार भेजा गया. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि गिरिडीह जिला में फंसे बिहार राज्य के निम्न जिलों के 109 व्यक्तियों को 5 बसों के जरिए उनके गृह जिला भेजा दिया गया है.
साथ ही साथ बसों में लोगों के खाने हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री तथा सेनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है. बसों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए लोगों को बैठाकर रवाना किया गया है.