बगोदर, गिरिडीह: एसएसबी के जवान विजय भारती चुनावी ड्यूटी के लिए बगोदर पहुंचे थे. वह दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में तैनात थे और यूपी के देवरिया के रहने वाले थे. पंचायत चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी लगी और इसी के सिलसिले में वे बगोदर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: एसएसबी के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, चुनावी ड्यूटी पर पहुंचे थे गिरिडीह
विजय एसएसबी बटालियन 35 एफ कंपनी के जवान थे और चुनाव डियूटी के लिए बस से एसएसबी के अन्य जवानों के साथ गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे बगोदर के हेसला स्थित मेक इंडिया स्कूल में बनाए गए कलस्टर पहुंचे थे. बस में वे सबसे पिछली सीट पर बैठे थे. बस जैसे ही मेक इंडिया स्कूल के कलस्टर पहुंची वैसे ही सभी एसएसबी जवान बस से नीचे उतरने लगे. इसी बीच विजय ने अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनते ही साथी जवानों में अफरा-तफरी मच गई. बस के अंदर जब जवानों ने देखा को विजय एक तरफ गिरे पड़े थे. जवानों ने तुरंत उन्हें उठाकर इलाज के लिए बगोदर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि जवान शादीशुदा था, हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने इस तरह का कदम क्यों उठाया है.
इधर घटना स्थल पहुंचे एसपी अमित रेणू ने जवान की मौत को दुखद बताया है. उन्होंने जवानों एवं पुलिस के कनीय अधिकारियों से अपील की है वे इस तरह के कदम नहीं उठाएं अगर उन्हें किसी तरह की परेशानियां हो तो वे अपने अधिकारियों से अपनी समस्याओं को साझा करें.