ETV Bharat / city

हाजत में मौत मामला: तीन एफआईआर दर्ज, थानेदार निलंबित - मधुबन थाना में हाजत में मौत मामला

गिरिडीह जिले के मधुबन थाना के हाजत में बकरा चोरी के आरोपी की मौत मामले में एसपी ने फिर कार्रवाई की है. इस बार थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

Madhuban police station
मधुबन थाना
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 2:00 AM IST

गिरिडीह: बकरा चोरी के आरोपी की मधुबन थाना हाजत में मौत के बाद एसपी की तरफ से फिर कार्रवाई की. सबसे पहले जहां ओडी इंचार्ज को निलंबित कर दिया था. वहीं दूसरी कार्रवाई थाना प्रभारी पर की गयी. एसपी अमित रेणू ने थाना प्रभारी आर होनहागा को निलंबित कर दिया है.

इधर इस घटना को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. मौत के मामले में यूडी कांड के अलावा बकरा चोरी व चोरी के आरोप में पिटाई की एफआईआर दर्ज करते हुवे जांच की जा रही है. यहां बता दें कि शुक्रवार की शाम को बकरा की चोरी हुई थी. बाद में बकरा के साथ धनबाद के राजगंज कारीटांड निवासी 42 वर्षीय बलराम महतो व तोपचांची के बबलू सोनार को पकड़ा गया था. दोनों को देर शाम मधुबन थाना के सुपुर्द कर दिया गया. दूसरे दिन थाना हाजत में बलराम मृत मिला था.

गिरिडीह: बकरा चोरी के आरोपी की मधुबन थाना हाजत में मौत के बाद एसपी की तरफ से फिर कार्रवाई की. सबसे पहले जहां ओडी इंचार्ज को निलंबित कर दिया था. वहीं दूसरी कार्रवाई थाना प्रभारी पर की गयी. एसपी अमित रेणू ने थाना प्रभारी आर होनहागा को निलंबित कर दिया है.

इधर इस घटना को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. मौत के मामले में यूडी कांड के अलावा बकरा चोरी व चोरी के आरोप में पिटाई की एफआईआर दर्ज करते हुवे जांच की जा रही है. यहां बता दें कि शुक्रवार की शाम को बकरा की चोरी हुई थी. बाद में बकरा के साथ धनबाद के राजगंज कारीटांड निवासी 42 वर्षीय बलराम महतो व तोपचांची के बबलू सोनार को पकड़ा गया था. दोनों को देर शाम मधुबन थाना के सुपुर्द कर दिया गया. दूसरे दिन थाना हाजत में बलराम मृत मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.