ETV Bharat / city

गिरिडीह में वीकेंड लॉकडाउन में ई-कॉमर्स की दुकानें खुलीं, दुकानदारों ने किया विरोध

झारखंड में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रविवार को गिरिडीह में ई- कॉमर्स के कारोबार किए जाने पर दुकानदारों ने विरोध-प्रदर्शन किया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

shopkeepers protest against e-commerce shops open during weekend lockdown in giridih
दुकानदारों ने किया विरोध
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:36 AM IST

गिरिडीह: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रविवार को ई-कॉमर्स की ओर से कारोबार किए जाने पर बगोदर बाजार के दुकानदारों ने एतराज जताया है. इसका विरोध करते हुए ई-कॉमर्स के हेसला स्थित ऑफिस सह दुकान के सामने पहुंच दुकानदारों ने कुछ घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया गया. बाद में पुलिस के पहुंचने और मामले में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद दुकानदार वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें- रियलिटी चेकः वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी और मछली बाजार में सन्नाटा, नहीं पहुंचे लोग

दुकानदारों ने ई-कॉमर्स दुकानों का किया विरोध

दुकानदारों ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण दुकानें बंद है लेकिन ई-कॉमर्स देल्ही वेरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिलेवरी ब्यॉय के माध्यम से टीवी, फ्रीज, गोदरेज, कपड़ा, जूता ग्राहकों के बीच पहुंचाया जा रहा था. इसी का विरोध बगोदर बाजार के विभिन्न प्रकार के दुकानदारों ने किया. साथ ही इस कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस संबंध में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि फिलहाल कंपनी के एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए थाना लाया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों ने कंपनी पर वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

गिरिडीह: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रविवार को ई-कॉमर्स की ओर से कारोबार किए जाने पर बगोदर बाजार के दुकानदारों ने एतराज जताया है. इसका विरोध करते हुए ई-कॉमर्स के हेसला स्थित ऑफिस सह दुकान के सामने पहुंच दुकानदारों ने कुछ घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया गया. बाद में पुलिस के पहुंचने और मामले में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद दुकानदार वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें- रियलिटी चेकः वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी और मछली बाजार में सन्नाटा, नहीं पहुंचे लोग

दुकानदारों ने ई-कॉमर्स दुकानों का किया विरोध

दुकानदारों ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण दुकानें बंद है लेकिन ई-कॉमर्स देल्ही वेरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिलेवरी ब्यॉय के माध्यम से टीवी, फ्रीज, गोदरेज, कपड़ा, जूता ग्राहकों के बीच पहुंचाया जा रहा था. इसी का विरोध बगोदर बाजार के विभिन्न प्रकार के दुकानदारों ने किया. साथ ही इस कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस संबंध में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि फिलहाल कंपनी के एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए थाना लाया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों ने कंपनी पर वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.