गांडेय, गिरिडीह: सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में वो गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंची और विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
बेंगाबाद में किया पौधारोपण
एसडीएम का काफिला बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा पहुंचा. छोटकी खरगडीहा पंचायत में उन्होंने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिनवाटांड़, चुंगलो, देवाटांड़, मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा और आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया. इस दौरान एसडीएम के साथ बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- खालिसा नदी का पुल बहा, 3 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क
लोगों से पौधारोपण की अपील
मौके पर एसडीएम ने कहा कि पेड़ पौधा जीवन के बहुत उपयोगी है। पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधा का बहुत जरूरी है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से पौधा लगाने एवं पेड़ पौधा के संरक्षण की अपील की। इस क्रम में उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की बात कही और आवश्यक बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी।