गिरिडीह: जिले के डुमरी प्रखंड के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर को सेनेटाइज करने का कार्य प्रखंड कृषि पदाधिकारी के देखरेख में कृषक मित्रों ने किया. इस आशय कि जानकारी देते हुए बीटीएम मुकेश कुमार ने बताया कि डीसी के निर्देश पर कृषक मित्र स्थानीय किसानों की मदद से प्रखंड विभिन्न पंचायतों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों, अनुमंडल कार्यलय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय आदि को सेनेटाइज कर रहें हैं.
ये भी देखें- हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील
अभी तक पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर सहित कस्तूरबा विद्यायल डुमरी, अनुमंडला कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, ब्लॉक कालोनी में बने सेंटर आदि को सेनेटाइज किया जा चुका है. आगे भी क्षेत्र में सेनेटाइज का काम होता रहेगा ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके.