गांडेय, गिरिडीह: एक बीमार व्यक्ति की सदर अस्पताल में मौत होने के बाद हंगामा हो गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.
विरोध में घंटों जाम
आरोप है कि जिस ऑटो से मरीज को ले जाया जा रहा था, उस वाहन को डेढ़ घंटे तक सिहोडीह के पास पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया. इसी देरी के कारण अस्पताल पहुंचते ही मरीज ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद लोगों ने गिरिडीह-देवघर पथ को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों से लोहा लेते झारखंड का लाल मुन्ना शहीद, मंगलवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर
लोगों को शांत कराया गया
वहीं, सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.