गिरिडीह: हजारीबाग और कोडरमा जिले के बॉर्डर पर बसे बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली और कूदर पंचायत की सड़कें जल्द ही चकाचक नजर आएंगी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से 2 करोड़ 19 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में उत्साह है. ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा किए जाने की मांग की है.
आवागमन में होगी सहूलियत
धरगुल्ली-कूदर रोड का निर्माण कार्य पूरा होने से 10 हजार आबादी को आवागमन करने में सहूलियत होगी. जीटी रोड धरगुल्ली मोड़ से पौने आठ किमी दूर कूदर गांव तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. बगोदर मुख्यालय से धरगुल्ली-कूदर पंचायत की दूरी 20 से 25 किमी है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मिले CM हेमंत, माइंस और मजदूरों के हालात पर हुई चर्चा
सुदूरवर्ती इलाके में दोनों पंचायत के गांवों के बसे होने और रोड की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही थी. वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 2 से 3 किमी की दूरी तक सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार धरगुल्ली और कूदर पंचायत से रोज 15 की संख्या में बसें राज्य की राजधानी रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा जिले के लिए खुलती हैं.