ETV Bharat / city

गिरिडीह: मजदूरों के बीच राशन किट का वितरण, तालाब गहरीकरण के लिए किया था श्रमदान - गिरिडीह में राशन किट का वितरण

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बगोदर प्रखंड के छोलाबार में तालाब गहरीकरण में लगे मजदूरों को राशन कीट का वितरण किया गया. जिससे मजदूरों में उत्साह देखा गया.

ration-kit-distributed-to-workers-in-giridih
राशन किट का वितरण
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:10 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के छोलाबार में तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच शनिवार को राशन किट का वितरण किया गया. तालाब का गहरीकरण होने से ग्रामणों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का अनुपालन करवाने निकली पुलिस पर पथराव, उपद्रवियों की खोज शुरू

दरअसल, बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत छोलाबार में जन संगठन एकता परिषद की ओर से पिछले दिनों पुराने तालाब के गहरीकरण के लिए पांच दिवसीय श्रमदान शिविर आयोजित की गई थी. इसके माध्यम से 100 फीट चौड़े, 50 फीट लंबे और 3 फीट तक पुराने एक तालाब का गहरीकरण किया गया. कुल 50 मजदूरों ने पांच दिनों तक श्रमदान किया था. जिसमें 28 महिलाएं और 22 पुरूषों की ओर से तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान किया गया था.

राशन किट का वितरण

श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच एकता परिषद की पहल पर छत्तीसगढ़ के प्रयोग संस्था के सौजन्य से राशन किट वितरण किया गया. इस संबंध में जन संगठन एकता परिषद के राज्य संरक्षक राम स्वरूप ने बताया कि तालाब गहरीकरण का कार्य संपन्न होने पर श्रमदान करने वाले मजदूरों को राशन किट दिया गया. तालाब का गहरीकरण होने से ग्रामीणों की ओर से मछली पालन और कृषि कार्य कर आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के छोलाबार में तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच शनिवार को राशन किट का वितरण किया गया. तालाब का गहरीकरण होने से ग्रामणों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का अनुपालन करवाने निकली पुलिस पर पथराव, उपद्रवियों की खोज शुरू

दरअसल, बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत छोलाबार में जन संगठन एकता परिषद की ओर से पिछले दिनों पुराने तालाब के गहरीकरण के लिए पांच दिवसीय श्रमदान शिविर आयोजित की गई थी. इसके माध्यम से 100 फीट चौड़े, 50 फीट लंबे और 3 फीट तक पुराने एक तालाब का गहरीकरण किया गया. कुल 50 मजदूरों ने पांच दिनों तक श्रमदान किया था. जिसमें 28 महिलाएं और 22 पुरूषों की ओर से तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान किया गया था.

राशन किट का वितरण

श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच एकता परिषद की पहल पर छत्तीसगढ़ के प्रयोग संस्था के सौजन्य से राशन किट वितरण किया गया. इस संबंध में जन संगठन एकता परिषद के राज्य संरक्षक राम स्वरूप ने बताया कि तालाब गहरीकरण का कार्य संपन्न होने पर श्रमदान करने वाले मजदूरों को राशन किट दिया गया. तालाब का गहरीकरण होने से ग्रामीणों की ओर से मछली पालन और कृषि कार्य कर आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.