गिरिडीह: कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कोयला के अवैध खदानों पर छापेमारी की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात कोयला तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कोयला लदी बाइक और अलग से 10 टन कोयला बरामद किया है.
एसडीपीओ जीत वाहन उरांव ने की कार्रवाई
बताया जाता है कि गिरिडीह कोयलांचल के बनियाडीह और अगदोनी गांव के बीच भदुवा पहाड़ी के पास अवैध कोयला खदानों का संचालन हो रहा था. इसकी सूचना पर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव और मुफ्फसिल पुलिस ने छापेमारी की.
तोड़ी गई बैलगाड़ियां
डीएसपी संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई में पचंबा थाना इलाके के सुग्गासार में छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक कोयला लदी बैलगाड़ियों को तोड़ा. उन्होंने बताया कि कोयला लेकर तस्कर बिहार जा रहे थे.
कुख्यात आलम गिरफ्तार
इधर, कोयला के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस नत्थू सिंह मीणा ने की है. प्रशिक्षु आईपीएस ने पचंबा थाना इलाके के नरेन्द्रपुर से आलम नाम के एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कोयला लदी बैलगाड़ियों और बाइक को पासिंग करवाने के साथ-साथ वसूली का काम करता था. बताया जाता है कि आलम को पकड़ने का प्रयास पुलिस पिछले कई महीने से कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली सूचना पर आलम पकड़ा गया.
लगातार कार्रवाई
बता दें कि पिछले तीन दिनों से पुलिस कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है. गुरुवार को भी अवैध कोयला लदे आठ ट्रकों के साथ आठ लोगों को पकड़ा गया था.