गिरिडीह: एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है इसे लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इसी क्रम में मजदूर नेता राजेश यादव ने कहा कि गिरिडीह के लोग पूरी तरह कोलियरी पर आश्रित हैं ऐसे में इस बजट में गिरिडीह कोयले की नई माइंस खोलने पर भी ध्यान देना चाहिए.
बजट से पहले व्यवसायी राजन जैन का कहना है गिरिडीह का विकास तभी हो सकता जब यहां पर यहां बंद पड़े माइका (अभ्रक) माइंस को पुनर्जीवित किया जाए, साथ ही कोयले के उत्पादन और डिस्पैच पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: बजट 2020: टैक्स कलेक्शन में भारी कमी के आसार
वहीं, मोबाइल दुकानदार सुमित भदानी का कहना है कि रोजगार की व्यवस्था कैसे हो? कैसे लोह उद्योग को बढ़ावा मिले? इसका बजट में ध्यान देना चाहिए. बजट पर छात्रों का कहना है कि सरकार को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सूदूरवर्ती इलाके में स्कूल खुले तो टेक्निकल कॉलेज भी खुलना चाहिए.