गिरीडीह: जिले की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक सरिया स्थित किशु मेमोरियल स्कूल कैंपस में हुई. बैठक में कोरोना काल के कारण बंद पड़े स्कूलों की स्थिति पर चर्चा की गई. साथ ही आवश्यक शर्तों के साथ स्कूल खोले जाने की मांग की गई. बैठक के दौरान सरकार और सरकारी फरमान पर शिक्षकों ने जमकर भड़ास निकाला. इस दौरान चेतावनी दी गई कि स्कूल नहीं खोलने दिया गया तो आंदोलन करेंगे.
विद्यालय खोलने की कर रहे मांग
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के गिरीडीह जिला सचिव दिनेश साहू और संचालन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सरिया प्रखंड अध्यक्ष रोहित बर्णवाल ने किया. कहा गया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चुनावी सभा और रैलियों में हजारों की संख्या में लोगो की हुजूम पहुंच रही है. उस समय कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं दिखाई पड़ता है. जबकि विद्यालय में 50 से 100 विद्यार्थी आने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगता है. कहा गया कि सरकार कोरोना के नाम पर शिक्षक और विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना चाहती. सरकार त्वरित विद्यालय खोलने की अनुमति दें अन्यथा जोरदार आंदोलन की रूप-रेखा तैयार की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से रोहित रंजन, अलौकिक सागर, रंजीत राणा, नागेश्वर वर्मा, उमेश शर्मा, वसीम खान, अभिनन्दन मोदी, अनिल मोदी ,किशोर मंडल, तारकेश्वर मोदी और देवाशीष बादल सहित बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक उपस्थित थे.