ETV Bharat / city

यास तूफान के दौरान पिकनिक मना रहे थे लोग, जानिए पुलिस के पहुंचने के बाद क्या हुआ - yaas cyclone

यास तूफान (yaas cyclone) का असर गिरिडीह में भी देखा जा रहा है यहां पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. इस बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है. इसके बावजूद लोग लापरवाह दिख रहे हैं. यहां वाटरफॉल में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस सख्त हुई है और वाटरफॉल में पिकनिक मना रहे व सेल्फी ले रहे लोगों को खदेड़ा.

picnic at Usri Waterfall during yaas cyclone
पिकनिक मनाते लोग
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:28 PM IST

Updated : May 27, 2021, 9:55 PM IST

गिरिडीह: यास तूफान(yaas cyclone) के कारण गिरिडीह में भी तेज हवा के बीच बारिश हो रही है. बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और बाढ़ आने की आशंका है. बाढ़ आने से जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी वाटरफॉल(Usri Waterfall) में पानी उफान मार सकता है. ऐसे में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने लिया.

देखें वीडियो

एक तरफ जहां यास तूफान(yaas cyclone) पूरे झारखंड में अपना उग्र रूप दिखा रहा था, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तूफान के समय नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे. इस क्रम में उसरी वाटरफॉल(yaas cyclone) में पिकनिक मनाते और झरना के समीप सेल्फी लेते लोग मिले. लोगों को पुलिस अधिकारियों ने पिकनिक स्पॉट से वापस भेजा. इस दौरान लोगों समझाया गया और घर में रहने की सलाह दी गई. वहीं, यह भी चेतावनी दी गई कि आगे से इस तरह की लापरवाही की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

picnic at Usri Waterfall during yaas cyclone
लोगों पिकनिक स्पॉट से हटाता पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें: यास की बरसात में डूबी मस्ती की पाठशाला, 70 बच्चों ने छत पर डेरा डाला

वाटरफॉल के पास नियमित गश्त के आदेश

वहीं, पुलिस अधिकारी ने लोगों के उसरी वाटरफॉल(Usri Waterfall) के पास पहुंचने को लेकर महतोडीह पिकेट के प्रभारी रतिनाथ मुंडा को भी आवश्यक निर्देश दिए. एसडीपीओ ने कहा कि वाटरफॉल के पास नियमित गश्त करें और कोई भी फॉल की तरफ जाता है तो उन्हें रोकते हुए समझाकर वापस भेजे. एसडीपीओ ने बताया कि तूफान को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. कहा गया है कि नदियों के पास विशेष निगरानी रखे यदि कोई नदी की तरफ जाता है तो उन्हें रोके.

गिरिडीह: यास तूफान(yaas cyclone) के कारण गिरिडीह में भी तेज हवा के बीच बारिश हो रही है. बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और बाढ़ आने की आशंका है. बाढ़ आने से जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी वाटरफॉल(Usri Waterfall) में पानी उफान मार सकता है. ऐसे में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने लिया.

देखें वीडियो

एक तरफ जहां यास तूफान(yaas cyclone) पूरे झारखंड में अपना उग्र रूप दिखा रहा था, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तूफान के समय नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे. इस क्रम में उसरी वाटरफॉल(yaas cyclone) में पिकनिक मनाते और झरना के समीप सेल्फी लेते लोग मिले. लोगों को पुलिस अधिकारियों ने पिकनिक स्पॉट से वापस भेजा. इस दौरान लोगों समझाया गया और घर में रहने की सलाह दी गई. वहीं, यह भी चेतावनी दी गई कि आगे से इस तरह की लापरवाही की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

picnic at Usri Waterfall during yaas cyclone
लोगों पिकनिक स्पॉट से हटाता पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें: यास की बरसात में डूबी मस्ती की पाठशाला, 70 बच्चों ने छत पर डेरा डाला

वाटरफॉल के पास नियमित गश्त के आदेश

वहीं, पुलिस अधिकारी ने लोगों के उसरी वाटरफॉल(Usri Waterfall) के पास पहुंचने को लेकर महतोडीह पिकेट के प्रभारी रतिनाथ मुंडा को भी आवश्यक निर्देश दिए. एसडीपीओ ने कहा कि वाटरफॉल के पास नियमित गश्त करें और कोई भी फॉल की तरफ जाता है तो उन्हें रोकते हुए समझाकर वापस भेजे. एसडीपीओ ने बताया कि तूफान को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. कहा गया है कि नदियों के पास विशेष निगरानी रखे यदि कोई नदी की तरफ जाता है तो उन्हें रोके.

Last Updated : May 27, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.