गिरिडीह: जिले के न्यू पुलिस लाइन के सामने एक ऑटो रिक्शा के ड्राइवर की पिटाई पुलिस लाइन में पदस्थापित एक जवान ने कर दी. इस घटना में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर को गंभीर चोट लगी है. घटना को लेकर लोगों ने हंगामा भी कर दिया और डुमरी पथ को जाम करने का प्रयास करने लगे. हालांकि घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए न सिर्फ घायल को सदर अस्पताल भेजवाया बल्कि सड़क जाम भी हटाया.
क्या है पूरा मामला
ऑटो रिक्शा चालक पपरवाटांड निवासी रितेश कुमार पांडेय ने कहा वह पैसेंजर उतार रहा था तभी वाहन लेकर लाइन का ड्राइवर ( पुलिस कर्मी) सुरेंद्र पहुंचा. सुरेंद्र वाहन से उतरा और उसे भद्दी भद्दी गाली देने लगा. इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. वह जिधर घूमता उधर ही उसे पीटा जाता. वह कब चिल्लाने लगा तो आसपास के लोग दौड़े तब जाकर उसकी पिटाई बन्द की गयी.
सख्त कार्रवाई की मांग
इस मामले पर घायल रितेश के पिता मनोज पाण्डेय ने कहा कि उसका बेटा किसी तरह दो पैसा कमाता है. उसने आखिर क्या गुनाह किया कि इतनी बेरहमी से पिटाई की गई. कहा कि जिस पुलिसकर्मी ने उसके बेटे को पीटा है उसकी गिरफ्तारी हो और सख्त कार्यवाई करते हुए बराखस्तगी की जाए.
एसपी ने ली जानकारी
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने फोन पर ही पूरे मामले की जानकारी एसपी अमित रेणू को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि कहा कि पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.