गिरिडीह: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग की ओर से अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार एएसआई विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी और चिलगा में छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में वाहन पलटते ही बिखर गई नकली शराब की बोतले, वैन मालिक पर दर्ज की गई प्राथमिकी
पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी और चिलगा से एक क्विंटल जावा महुआ और भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया गया. इस दौरान लूटन दास, हरीलाल दास और भागीरथ दास को गिरफ्तार किया गया. इस मामले की जानकारी एएसआई विनोद कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में टीपू दास, झुपर दास, विस्पत दास और चिंतामन दास फरार हो गए. उन्होंने ये भी यह भी बताया कि उत्पाद अधीक्षक को यह लगातार सूचना मिल रही थी कि चिलगा और अगदोनी में अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई की जा रही है.
पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब काफी मात्रा में बनाई जा रही है. इसे रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया, टीम में एसआई सुखदेव दास हवलदार अजय सिंह, राम बच्चन यादव, सुरेंद्र यादव, जयदेव प्रसाद यादव, श्याम किशोर प्रसाद, योगेंद्र सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, समेत अन्य को शामिल किया गया. टीम जब दोनों स्थानों पर पहुंची तो देखा कि महुआ चुलाई का काम हो रहा है. बताया कि अभी कुछ और इलाके को चिन्हित किया गया है जहां पर जल्द ही छापेमारी की जाएगी.