बगोदर, गिरिडीहः लॉकडाउन-2 लागू होते ही बगोदर पुलिस गंभीर दिखने लगी है. पुलिस ने मंगलवार को शाम में बगोदर बाजार में न सिर्फ फ्लैग मार्च निकाला बल्कि बगोदर चौक में मुस्तैद होकर रोड पर घुमने और वाहनों से आवागमन करनेवालों का पड़ताल किया. इस बीच रोड पर बेवजह निकलने वालों का पुलिस ने क्लास भी लिया और बेवजह घुमने से मना किया.
फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह और सीओ आशुतोष कुमार ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लॉकडाउन-2 का अनुपालन करने का संदेश लोगों को दिया गया. उन्होंने कहा है कि बगोदर पुलिस ने ठाना है, बगोदर को कोरोना मुक्त बनाना है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ने से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मांगा सहयोग
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लागू की गई लॉकडाउन का इलाके में सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसका पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी. पहले हफ्ते तक पूरी सख्ती रखी जाएगी.उसके बाद आगे जैसा दिशा निर्देश मिलेगा पुलिस कार्य करेगी. उन्होंने आमजनों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.