गिरिडीहः गावां थाना क्षेत्र में व्यवसायी से हुई लूटपाट के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि वारदात में आठ अपराधी शामिल थे. फरार चल रहे तीन अपराधियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.
ये भी पढ़ेंः रांचीः जमीन विवाद में दो गुटों में चाकूबाजी, एक की मौत
डीएसपी संतोष मिश्र ने रविवार की शाम को पत्रकार सम्मेलन में व्यवसायी से हुई लूटपाट के मामले के उद्भेदन की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि पिछले 24 नवंबर 2020 को धनवार थाना क्षेत्र के दूल्हो निवासी शहाबुद्दीन अंसारी से लूटपाट हुई थी. शहाबुद्दीन मोबाइल उपकरणों को माल्डा समेत अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति करने के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने गोंदोडीह-बेंड्रो पथ पर जंगल और पहाड़ी के पास ओवरटेक कर शहाबुद्दीन से नकद समेत मोबाइल व मोबाइल लूट लिए थे.
घटना के बाद गावां थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद मामले के उद्भेदन, लूटे गए सामानों की बरामदगी और अपराधियों की धर पकड़ के लिए एक एसआइटी गठित की गई थी. एसआइटी टीम ने तकनीकी सहयोगी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर गावां थाना क्षेत्र से एक अपराधी को दबोचा. उसके बाद उसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गावां थाना क्षेत्र के ककमारी निवासी रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा, रंजीत कुमार वर्मा, शेरूवा निवासी आदित्य कुमार सिंह और कोनी निवासी राहुल कुमार शामिल हैं. पूछताछ में अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.
लूटपाट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद
गिरफ्तारी के बाद अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस लूटे गए कई सामान बरामद किया है. बरामद सामानों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने में उपयोग की गई अपराधियों की बाइक और अपराधियों का दो मोबाइल शामिल है. इसके अलावा शहाबुद्दीन का लूटा गया मोबाइल, स्मार्ट फोन की बैट्री एक और मोबाइल फोल्डर डिस्पले 63 पीस शामिल हैं. अपराधियों ने शहाबुद्दीन के पास से नगद 17 हजार रूपए, पैनकार्ड, मोबाइल, 141 पीस मोबाइल फोल्डर डिस्पले, 50 डिस्पले, 50 चार्जर के अलावा अन्य मोबाइल उपकरण लूट लिया था
एसआइटी में शामिल अधिकारी
एसआइटी की अगुवाई डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र, तिसरी के पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी, जमुआ के पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुजूर, पप्पू कुमार व तकनीकि शाखा के जोधन महतो आदि शामिल थे.
आदित्य का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों में शेरूवा के आदित्य कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. आदित्य बाइक चोरी के मामले में देवरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी साल देवरी थाना में 15 जुलाई 2020 को आदित्य के खिलाफ बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आदित्य को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से वह जमानत पर निकला हुआ था.