ETV Bharat / city

यहां बिजली के बगैर मनती है दीपावली! चार साल से अंधेरे में है गांव

गिरिडीह में बरमसिया टोला के लोग चार साल से अंधेरे में दीवाली मना रहे हैं. क्योंकि पिछले चार साल से इस गांव में बिजली नहीं है.

people-of-barmasiya-tola-in-giridih-celebrating-diwali-in-darkness-for-four-years
गिरिडीह में बरमसिया टोला
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 5:33 PM IST

गांडेय,गिरिडीहः बरमसिया टोला की दीपावली पिछले चार वर्षों से अंधेरे में गुजर रही है. यह सब बिजली नहीं रहने के कारण हो रहा है. यहां के लोग बिजली बहाल करने की मांग करते-करते थक चुके हैं. गांव में बिजली का मीटर तो लगा दिया गया है लेकिन बिजली की सप्लाई अब तक नहीं हो पायी है.

इसे भी पढ़ें- वाह रे बिजली विभाग का खेल, बिन खंभा बिन तार आ गया बिल

रोशनी का पर्व दीपावली से पूरा देश जगमगा उठता है. चारों तरफ दीपक के साथ साथ बिजली के रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जाता है. लेकिन गिरिडीह का इस ऐसा टोला है जहां पिछले पांच वर्षों से अंधेरा है. यहां दीपावली में दीपक तो जलाते हैं लेकिन बिजली का बल्ब लोग जला नहीं पाते. यह सब बिजली विभाग की नाकामी का नतीजा है. इस दीपावली में भी इस गांव के लोग अंधेरे में हैं. गांडेय प्रखंड के फुलची पंचायत अंतर्गत बरमसिया टोला बिजली विभाग की अनदेखी से वर्षों से अंधेरे में डूबा है.

देखें पूरी खबर
ट्रांसफार्मर खराब होने बनी यह स्थितियह टोला सरकार के बेचिरागी गांव के लिस्ट में नहीं है. यहां तक बिजली पहुंची हुई है. लेकिन पांच वर्ष पूर्व खराब हुआ ट्रांसफार्मर आजतक नहीं लग सका है. टोला वाले बिजली बहाल करने की मांग करते-करते थक चुके हैं पर कोई सुनता ही नहीं. झांस देकर लगा दिया मीटरटोला में भले ही बिजली नहीं है लेकिन हर घर में बिजली का मीटर जरूर लगा दिया गया. ग्रामीण बताते हैं कि जिस वक्त उनके गांव में लोग मीटर लगाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगाने को कहा. उस वक्त पहुंचे कर्मियों ने कहा कि चार दिनों में बिजली सुचारू कर दी जाएगी. इसी भरोसे में लोगों ने मीटर लगाने दे दिया लेकिन उसके बाद आजतक एक भी कर्मी यहां नहीं पहुंचा. लोगों का आरोप है कि एजेंसी के लोगों ने गांव वालों से मीटर लगाने के नाम पर पैसे वसूल लिए.

इसे भी पढ़ें- दीपावली में भी उदासी! बिक्री ना होने से छोटे दुकानदार परेशान


ग्रमीणों से मिले माले नेता
इस मामले की जानकारी पर भाकपा माले नेता राजेश यादव, प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा और पंचायत प्रभारी सुफलाल मरांडी ने वहां जाकर लोगों से मुलाकात की और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. माले नेता ने कहा कि सरकार ने सभी गांवों को थ्री फेज लाइन से जोड़कर वहां 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्यक्रम चलाया. लेकिन काम करने वाली एजेंसी की लापरवाही के कारण इस तरह के कई टोलों को छोड़ दिया गया. उन्होंने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली बहाल करने और इस पूरी अवधि का बिजली बिल माफ करने की मांग विभाग से की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी.

गांडेय,गिरिडीहः बरमसिया टोला की दीपावली पिछले चार वर्षों से अंधेरे में गुजर रही है. यह सब बिजली नहीं रहने के कारण हो रहा है. यहां के लोग बिजली बहाल करने की मांग करते-करते थक चुके हैं. गांव में बिजली का मीटर तो लगा दिया गया है लेकिन बिजली की सप्लाई अब तक नहीं हो पायी है.

इसे भी पढ़ें- वाह रे बिजली विभाग का खेल, बिन खंभा बिन तार आ गया बिल

रोशनी का पर्व दीपावली से पूरा देश जगमगा उठता है. चारों तरफ दीपक के साथ साथ बिजली के रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जाता है. लेकिन गिरिडीह का इस ऐसा टोला है जहां पिछले पांच वर्षों से अंधेरा है. यहां दीपावली में दीपक तो जलाते हैं लेकिन बिजली का बल्ब लोग जला नहीं पाते. यह सब बिजली विभाग की नाकामी का नतीजा है. इस दीपावली में भी इस गांव के लोग अंधेरे में हैं. गांडेय प्रखंड के फुलची पंचायत अंतर्गत बरमसिया टोला बिजली विभाग की अनदेखी से वर्षों से अंधेरे में डूबा है.

देखें पूरी खबर
ट्रांसफार्मर खराब होने बनी यह स्थितियह टोला सरकार के बेचिरागी गांव के लिस्ट में नहीं है. यहां तक बिजली पहुंची हुई है. लेकिन पांच वर्ष पूर्व खराब हुआ ट्रांसफार्मर आजतक नहीं लग सका है. टोला वाले बिजली बहाल करने की मांग करते-करते थक चुके हैं पर कोई सुनता ही नहीं. झांस देकर लगा दिया मीटरटोला में भले ही बिजली नहीं है लेकिन हर घर में बिजली का मीटर जरूर लगा दिया गया. ग्रामीण बताते हैं कि जिस वक्त उनके गांव में लोग मीटर लगाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगाने को कहा. उस वक्त पहुंचे कर्मियों ने कहा कि चार दिनों में बिजली सुचारू कर दी जाएगी. इसी भरोसे में लोगों ने मीटर लगाने दे दिया लेकिन उसके बाद आजतक एक भी कर्मी यहां नहीं पहुंचा. लोगों का आरोप है कि एजेंसी के लोगों ने गांव वालों से मीटर लगाने के नाम पर पैसे वसूल लिए.

इसे भी पढ़ें- दीपावली में भी उदासी! बिक्री ना होने से छोटे दुकानदार परेशान


ग्रमीणों से मिले माले नेता
इस मामले की जानकारी पर भाकपा माले नेता राजेश यादव, प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा और पंचायत प्रभारी सुफलाल मरांडी ने वहां जाकर लोगों से मुलाकात की और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. माले नेता ने कहा कि सरकार ने सभी गांवों को थ्री फेज लाइन से जोड़कर वहां 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्यक्रम चलाया. लेकिन काम करने वाली एजेंसी की लापरवाही के कारण इस तरह के कई टोलों को छोड़ दिया गया. उन्होंने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली बहाल करने और इस पूरी अवधि का बिजली बिल माफ करने की मांग विभाग से की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी.

Last Updated : Nov 4, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.