गिरिडीह: जिले के प्रसिद्ध स्कूल सीसीएल डीएवी में सत्र 2019-20 में फीस वृद्धि मामले को लेकर बैठक हुई. बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ सीसीएल गिरिडीह एरिया के जीएम प्रशांत वाजपेयी मुख्य रूप से मौजूद थे. इस बैठक में बढ़े हुए फीस को लेकर अभिभावकों को हो रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा हुई. जिसके बाद बढ़ी हुई फीस में अभिभावकों को 50 फीसदी की राहत दी गई है.
पुरानी फीस के अलावा चालू सत्र में जो फीस बढ़ी है, इसी फीस में 50 फीसदी की राहत मिली है. सत्र 2018-19 में अगर किसी कक्षा का फीस प्रतिमाह 500 था और सत्र 2019-20 में बढ़कर 800 हो गया तो अभी यह फीस 650 रुपया देना होगा. वहीं, कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को 13 फरवरी तक कक्षा एलकेजी से नौवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को 20 फरवरी तक फीस जमा करना होगा.
न्यायाधिकरण के फैसले को मानेगा दोनों पक्ष
बताया गया कि बढ़ी फीस में अभिभावकों को राहत तो मिली है, लेकिन यह अभी अस्थायी है. फीस बढ़ने के बाद किए अभिभावकों ने आंदोलन किया था. इसके बाद भी फीस कम नहीं होने पर मामले को अभिभावक संघ न्यायाधिकरण में ले गए है. बैठक में यह बताया गया कि न्यायाधिकरण के आदेश आने के बाद फीस को लेकर जो भी दर निर्धारित किया जाएगा, वह सभी पक्षों को मानना होगा.
ये भी देखें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को नहीं मिलेगा सरकारी आवास और अन्य सुविधाएं, आइए जानते हैं आखिर क्यों!
बैठक में मौजूद लोग
बैठक में पीओ बिनोद कुमार, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्राचार्य बीपी राय के अलावा मदनलाल विश्वकर्मा, मो नेजामउद्दीन, दिलीप कुमार रजक, संतोष राम, अर्जुन पासवान, हिमांशु झा, दिलीप कुमार गुप्ता, अमित कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सिन्हा, राहुल सिंह, सचिन लाहा, मुमताज अली, समेत कई अभिभावक मौजूद थे.