गिरिडीहः एक तरफ आज से धान क्रय का कार्य शुरू होना है. इसके लिए 13 प्रखंडों के 50 पैक्स केंद्रों का चयन भी कर लिया गया है. जिला अनुश्रवण समिति से चयनित केंद्रों पर धान की क्रय से संबंधित कार्यों का लेखा संधारण और किसानों के भुगतान के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. दूसरी तरफ बकाया कमीशन का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर पैक्स कर्मचारी आंदोलन पर चले गए हैं. जिला पैक्स संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. धरना में बैठे कर्मी काफी आक्रोश में हैं. इनका कहना है कि मांगे पूरी होने तक बेमियादी धरना चलेगा. लगभग डेढ़ सौ कर्मी धरना पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था में पुलिस को सौंपा
20 करोड़ का है बकाया
आंदोलनरत कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2011 से 2020-21 तक विभिन्न पैक्सों ने किसानों से धान की खरीदी की. इस धान खरीदी का परिवहन खर्च और कमीशन का करीब 20 करोड़ रुपया बकाया है. इसके अलावा हाई कोर्ट, रांची से पारित आदेश के आलोक लैम्पस-पैक्स कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान और स्थायीकरण करना है. इन मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो यह आंदोलन जारी रहेगा.