गिरिडीह: शहर के बस स्टैंड रोड के दुकानदारों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर ट्रैफिक पुलिस का विरोध कर दिया. दुकानदार ट्रैफिक पुलिस के दुकान के बाहर खड़े ग्राहकों की बाइक का जुर्माना काटने से नाराज थे. दुकानदारों का कहना था कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. उसपर जो ग्राहक आते हैं और दुकान कर बाहर बाइक पार्क करते हैं उसे ट्रैफिक पुलिस के जवान या तो खदेड़ देते हैं या फिर जुर्माना लगा देते हैं. इससे उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है.
वन-वे की व्यवस्था की जानी चाहिए
दुकानदार मनीष विनायक, चंदन गुप्ता, कुंदन सिन्हा, मनीष भदानी, अमित केसरी ने कहा कि यदि इस मार्ग पर वाहन खड़ा रहने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो वन-वे की व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे सभी को सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें- गड्ढे में तब्दील हुआ डायवर्सन, हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग
डीएसपी ने ली जानकारी
मामले की सूचना पर डीएसपी बिनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, यातायात थाना प्रभारी रतन सिंह दलबल के साथ पहुंचे. डीएसपी ने साफ कहा कि सड़क पर बाइक लगाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वन-वे की व्यवस्था कैसे हो इसपर विचार किया जाएगा. इस दौरान डीएसपी ने दुकानदारों की बातों को भी गंभीरता से सुना और आवश्यक सलाह भी दी.