बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में चोर-उचक्कों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक लाख 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर लिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लेते हुए चोरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. बहरहाल, चोरों के इस कारनामे से लोगों में भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण
बताया जा रहा है कि बुधवार को सरिया बाजार की भीड़-भाड़ वाले इलाके से चोर बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. भुक्तभोगी पंकज कुमार ने बताया कि रुपये की निकासी सरिया स्थित एक्सिस बैंक से की थी और रुपए को बाइक की डिक्की में रखकर अपने पिता के साथ गणेश मंदिर के सामने एक किताब दुकान में कुछ खरीदारी करने गया था. इसी बीच रुपये गायब कर दिए गए.