ETV Bharat / city

गिरिडीह में लाॉकडाउन का उल्लंघन, नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:31 PM IST

गिरिडीह के जमुआ में लॉकडाउन का उल्लंघन कर नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मामले की जानकारी के बाद देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार और थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. मौके से 4 बाइक समेत जनरेटर आदी जब्त किए गए. जिससे वहां मौजूद खिलाड़ी, आयोजक और दर्शकों में हड़कंप मच गया.

Organized night cricket
नाइट क्रिकेट का आयोजन

जमुआ, गिरिडीहः लॉकडाउन के तहत लगाए गए नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किए जाने पर देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार और थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा के नेतृत्व में छापेमारी कर चार बाइक और एक जेनरेटर सहित कुर्सी सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है. क्रिकेट आयोजन स्थल पर छापेमारी कर बाइक और जेनरेटर समेत अन्य सामान को जब्त करने की कार्रवाई से आयोजकों और खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं- रांचीः कमर्शियल कोल ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग, CM ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, देवरी प्रखंड के परसाटांड़ पंचायत के बजगुंदा गांव में पश्चिमी छोर से गुजरनेवाले नाले के पास खेल मैदान में नाइट सर्कल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों की भीड़ रहने की सूचना पर देवरी के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी देर रात दस बजे आयोजन स्थल पर पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस के वाहन को देखकर आयोजकों और दर्शकों में हड़कंप मच गया, सभी लोग आयोजन स्थल से भागने लगे. भागने के क्रम में चार बाइक आयोजन स्थल पर छूट गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, इसके साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में लाइट के लिए लगाए गए जेनरेटर और कुर्सी बेंच आदि को जब्त कर लिया गया.

जमुआ, गिरिडीहः लॉकडाउन के तहत लगाए गए नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किए जाने पर देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार और थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा के नेतृत्व में छापेमारी कर चार बाइक और एक जेनरेटर सहित कुर्सी सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है. क्रिकेट आयोजन स्थल पर छापेमारी कर बाइक और जेनरेटर समेत अन्य सामान को जब्त करने की कार्रवाई से आयोजकों और खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं- रांचीः कमर्शियल कोल ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग, CM ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, देवरी प्रखंड के परसाटांड़ पंचायत के बजगुंदा गांव में पश्चिमी छोर से गुजरनेवाले नाले के पास खेल मैदान में नाइट सर्कल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों की भीड़ रहने की सूचना पर देवरी के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी देर रात दस बजे आयोजन स्थल पर पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस के वाहन को देखकर आयोजकों और दर्शकों में हड़कंप मच गया, सभी लोग आयोजन स्थल से भागने लगे. भागने के क्रम में चार बाइक आयोजन स्थल पर छूट गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, इसके साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में लाइट के लिए लगाए गए जेनरेटर और कुर्सी बेंच आदि को जब्त कर लिया गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.