गिरिडीह: मंदिर के सौदर्यीकरण में गड़बड़ी करना ठेकेदार को भारी पड़ गया है. निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता सामने आने के बाद ठेकेदार को दूसरी बार काम कराना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- गिरिडीह में अवैध लॉटरी के टिकट का गोरखधंधा, 15 हजार लॉटरी टिकट जब्त
ठेकेदार कर रहा था गड़बड़ी
दरअसल पूरा मामला बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव मंदिर हरिहरधाम का है. जहां पर्यटन विभाग के द्वारा 52 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इसी के तहत बैगरे ईंट सोलिंग किए जमीन की ढलाई की जा रही थी. जिसकी जानकारी विधायक विनोद सिंह को हुई तब विधायक ने ठेकेदार को ढलाई तोड़ने और ईट का सोलिंग बिछाकर ढलाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद ढलाई तोड़कर ईंट सोलिंग का काम शुरू कर दिया गया. बता दें कि विहिप के जिला मंत्री धीरेंद्र कुमार की नजर जब इस गड़बड़ी की ओर गई तब उन्होंने विधायक विनोद कुमार सिंह और संबंधित जेई को इस मामले से अवगत कराया था.
ठेकेदार को विधायक की फटकार
इससे पहले विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर के हरिहर धाम पहुंचकर सौंदर्यीकरण काम का जायजा लिया. काम के दौरान लापरवाही दिखने पर विधायक ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि काम में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक की फटकार के बाद मंदिर में दूसरी बार काम शुरू किया गया.