गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा सीट के लिए अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन पर्चा दाखिल करने से पूर्व सीएम की सभा भी हुई. इस सभा में काफी देर बाद कोडरमा के वर्तमान सांसद डॉ रविंद्र राय शामिल हुए.
हालांकि सीएम के वापस जाने के बाद सांसद रविंद्र राय भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा के साथ कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह डीसी राजेश पाठक के पास पहुंचे. रविंद्र राय की मौजूदगी में ही अन्नपूर्णा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
पर्चा दाखिल करने के बाद अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का साथ मिल रहा है. विशेष सहयोग सांसद डॉ रविंद्र राय का मिल रहा. अन्नपूर्णा ने कहा कि रविंद्र उनके बड़े भाई हैं और वर्षों से भाई-बहन का संबंध है. उन्होंने यह भी कहा कि सभा के समय सांसद सड़क जाम में फंसे थे. इसके बावजूद वे नामांकन के समय पहुंचे और मनोबल बढ़ाया.