गिरिडीह: बगोदर-सरिया अनुमंडलस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सोमवार को बगोदर प्रखंड सभागार में हुई. बैठक में बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड क्षेत्र में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध करने पर जोर दिया गया. बैठक में विधायक विनोद कुमार सिंह और एसडीएम राम कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित.
और पढ़ें- लोहरदगा में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला, झारखंड में मरीजों की संख्या हुई 223
पानी और बिजली की सुविधा जल्द ही होगी उपलब्ध
बगोदर- सरिया अनुमंडल क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों को पानी और बिजली की सुविधाओं से लैस किया जाएगा. पानी और बिजली की सुविधाओं से वंचित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पानी और बिजली की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. बगोदर प्रखंड सभागार में सोमवार को आयोजित अनुमंडल स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.
बैठक में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और एसडीएम राम कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी स्तर पर तो इलाके में क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित नहीं है, बल्कि प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है, जो व्यावहारिक रूप में संभव भी नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के पहल पर बगोदर, बिरनी और सरिया प्रखंड क्षेत्र में सरकारी प्रतिष्ठानों में संचालित कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है. इससे वहां प्रवासी मजदूरों को रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए पानी बिजली से वंचित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में यथाशीघ्र पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया.