गिरिडीह: जिले के समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में माध्यमिक और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा 2020 के सफल और कदाचारमुक्त संचालन से संबंधित बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही बिजली, पानी और केंद्र के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी.
परीक्षा केंद्र में मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से वर्जित होगा. कोई भी छात्र मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. केंद्र अधीक्षक और दंडाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कदाचार मुक्त परीक्षा हो. फर्जी परीक्षार्थी का मामला सामने आने पर वीक्षक और केंद्र अधीक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र के पास संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी धारा 144 लगाई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. गश्ती दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
11 फरवरी से है परीक्षा
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का प्रारंभ 11 फरवरी से हो रही है. यह परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी. माध्यमिक इंटरमीडिएट परीक्षा पहले पाली में सुबह 09:45 बजे से 1:00 तक और दूसरी पाली में दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक संचालित होगी.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा में कुल परीक्षा केंद्र की संख्या 66 और कुल सम्मिलित छात्रों की संख्या 30125 है. जिसमें नियमित 28834 और पूर्ववर्ती 1891 है. इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 23 एवं कुल सम्मिलित छात्रों की संख्या 15882 है. जिसमें कला के 10045, विज्ञान के 4770 और वाणिज्य के 1067 है.
ये भी देखें- योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर
बैठक में उपस्थित रहे लोग
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.