गांडेय, गिरिडीहः परिवार की बेड़ियों को तोड़ कर एक प्रेमी युगल थाना परिसर में शादी रचा कर एक दूसरे के हो गए. दोनों प्रेमी जोड़े ने बेंगाबाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी रचाई. इस मौके पर प्रेमी के परिजन भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानजोरी पंचायत स्थित दुन्दो गांव की है. बताया जा रहा कि दुन्दो निवासी 24 वर्षीय रीतलाल किस्कु का प्रेम प्रसंग उसी गांव की 21 वर्षीय युवती सुनीता मुर्मू के साथ बीते तीन वर्षों से चल रहा था. दोनों प्रेमी युगल अपने परिजनों को शादी के लिए रजामंद करने में लगे हुए थे, लेकिन लड़की के परिजन को इस शादी से आपत्ति थी. जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े थाना पहुंचे जहां पुलिस की निगरानी में मंदिर में शादी कराई गई. इस दौरान मौके पर प्रेमी युवक के परिजन भी मौजूद थे, जबकि युवती के परिजन शादी में शामिल नहीं हुए. मौके पर मानजोरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य मीना रवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें. वहीं, दोनों प्रेमी जोड़े ने कहा कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं और एक दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहते हैं. इसलिए दोनों ने प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर में शादी रचाने का निर्णय लिया.