ETV Bharat / city

JMM के जगरनाथ होंगे गिरिडीह के नाथ, या फिर AJSU के चंद्रप्रकाश की फैलेगी रोशनी ! - गिरिडीह

गिरिडीह के रण में पहली बार आजसू मैदान में है. सीट पर दो कुड़मी उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 11, 2019, 11:58 PM IST

रांची/हैदराबादः गिरिडीह संसदीय सीट पर इसबार मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. एनडीए फोल्डर से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं. महागठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी जगरनाथ महतो एकबार फिर से मैदान में हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट

गिरिडीह लोकसभा सीट
गिरिडीह दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों से घिरा संसदीय क्षेत्र है. तीन जिलों गिरिडीह, बोकारो और धनबाद के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर यह संसदीय सीट बनाई गई है. गिरिडीह संसदीय सीट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी और बाघमारा. जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ गिरिडीह में ही हैं.

गिरिडीह के अब तक के सांसद
1962 बटेश्वर सिंह स्वतंत्र पार्टी
1967 इम्तियाज़ अहमद कांग्रेस
1971 चपलेंदु भट्टाचार्य कांग्रेस
1977 रामदास सिंह जनता पार्टी
1980 बिंदेश्वरी दुबे कांग्रेस
1984 सरफराज़ अहमद कांग्रेस
1989 रामदास सिंह बीजेपी
1991 बिनोद बिहारी महतो जेएमएम
1996 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
1998 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
1999 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
2004 टेकलाल महतो जेएमएम
2009 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
2014 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
गिरिडीह सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 27 हजार 828 है. जिसमें पुरुष मतदाता 8 लाख 67 हजार 986 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 824 है. वहीं इसबार सीट पर नए मतदाताओं की संख्या 17 हजार 906 है. इस सीट पर कुड़मी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है.

2019 का रण
गिरिडीह सीट पर इसबार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. एनडीए की तरफ से यह सीट आजसू पार्टी के खाते में गई है. पार्टी ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं महगठबंधन के तहत यह सीट जेएमएम के खाते में गई है. जेएमएम ने एक बार फिर अपने फायर ब्रांड नेता जगरनाथ महतो पर दांव खेला है.

रांची/हैदराबादः गिरिडीह संसदीय सीट पर इसबार मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. एनडीए फोल्डर से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं. महागठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी जगरनाथ महतो एकबार फिर से मैदान में हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट

गिरिडीह लोकसभा सीट
गिरिडीह दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों से घिरा संसदीय क्षेत्र है. तीन जिलों गिरिडीह, बोकारो और धनबाद के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर यह संसदीय सीट बनाई गई है. गिरिडीह संसदीय सीट में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी और बाघमारा. जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ गिरिडीह में ही हैं.

गिरिडीह के अब तक के सांसद
1962 बटेश्वर सिंह स्वतंत्र पार्टी
1967 इम्तियाज़ अहमद कांग्रेस
1971 चपलेंदु भट्टाचार्य कांग्रेस
1977 रामदास सिंह जनता पार्टी
1980 बिंदेश्वरी दुबे कांग्रेस
1984 सरफराज़ अहमद कांग्रेस
1989 रामदास सिंह बीजेपी
1991 बिनोद बिहारी महतो जेएमएम
1996 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
1998 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
1999 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
2004 टेकलाल महतो जेएमएम
2009 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी
2014 रवींद्र कुमार पांडेय बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
गिरिडीह सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 27 हजार 828 है. जिसमें पुरुष मतदाता 8 लाख 67 हजार 986 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 824 है. वहीं इसबार सीट पर नए मतदाताओं की संख्या 17 हजार 906 है. इस सीट पर कुड़मी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है.

2019 का रण
गिरिडीह सीट पर इसबार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. एनडीए की तरफ से यह सीट आजसू पार्टी के खाते में गई है. पार्टी ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं महगठबंधन के तहत यह सीट जेएमएम के खाते में गई है. जेएमएम ने एक बार फिर अपने फायर ब्रांड नेता जगरनाथ महतो पर दांव खेला है.

Intro:Body:

3333


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.