गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. मृत व्यक्ति का शव फिटकोरिया-बहादुरपुर रोड के किनारे लहूलुहान स्थिति में अहले सुबह बरामद किया गया. मृतक की पहचान बहादुरपुर निवासी 45 वर्षीय पांचू सिंह के रूप में की गई.
बेरहमी से हत्या
बता दें कि अपराधियों ने पांचू सिंह की निर्मम हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. शव के आस पास मैदान में खून के धब्बे पाए गए हैं. जिसे देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शख्स को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया पदभार ग्रहण, उत्पाद विभाग भी है इनके जिम्मे
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शक के आधार पर 15 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बजट 2020: महिलाओं की उम्मीदें, कहा- बजट में महिलाओं को मिले प्राथमिकता
रात से ही गायब था शख्स
बताया जा रहा कि पांचू सिंह गुरुवार की शाम को ही घर से निकला था, अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर पतरोडीह गांव शराब पीने के लिए जाया करता था. रात भर उसके घर नहीं लौटने के बाद सुबह जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे उसके शव पर पड़ी.