गिरिडीह: एक तरफ जहां हेमंत सरकार दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर उत्साहित है. वहीं भाजपा लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. मॉब लीचिंग बिल को लेकर भाजपा लगातार हेमंत सरकार पर हमला बोल रही है. जिसपर मंत्री हफीजुल अंसारी और विधायक सुदिव्य कुमार ने भाजपा पर सवाल उठाए हैं.
इसे भी पढे़ं: हेमंत सरकार के दूसरे वर्षगांठ समारोह से नदारद रही बीजेपी, सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ चलाया अभियान
मॉब लीचिंग को लेकर झारखंड सरकार ने जो बिल लाया उसे लेकर भाजपा लगातार हमलावर है. भाजपा नेता इसे लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने हेमंत सरकार पर झारखंड का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया है. जिसपर मंत्री हफीजुल अंसारी और जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर हमला बोला. मंत्री हफीजुल ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है. मॉब लीचिंग का बिल आमलोगों के हितों को देखते हुए बना है.
एक सप्ताह में तैयार हो जाएगी नियोजन नीति
मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि नियोजन नीति पर सरकार काम कर रही है और एक सप्ताह के अंदर ही नीति बन जाएगी. इधर जेएमएम विधायक सुदिव्य ने भी भाजपा को सवालों से घेरा है. सुदिव्य ने कहा कि भाजपा को झारखंड की सरकारी मशीनरी पर भरोसा नहीं है. मॉब लीचिंग करनेवाले भाजपा के विचारधारा के समर्थक हैं. इसलिए भाजपा को इस बिल से परेशानी है. दो से अधिक लोगों द्वारा किसी के साथ किए अपराध को किसी धर्म विशेष से जोड़ना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी झारखंड सरकार ने बेहतर काम किया. सीएम हेमंत ने कोरोना योद्धा के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम किया. देश में सबसे अधिक लाशें उत्तर प्रदेश की गंगा में ढकी जा रही थी. वहां के मुख्यमंत्री कोरोना काल में गायब थे. लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार काम कर रहे थे. अभी तो दो वर्ष की शुरूआत है. तीसरा वर्ष होते होते भाजपा के लोग मुद्दा खोजेंगे.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में पेट्रोल के दाम में राहत पर सियासत, बीजेपी ने सरकार की घोषणा को बताया झूठ का पुलिंदा
भाजपा प्रायोजित लोग परेशान
जेएमएम विधायक सुदिव्य ने कहा कि भाजपा युवाओं के मन मे भ्रम पैदा कर रही है. एक हजार पदों की बहाली निकाल दी गई है. 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं जेपीएससी की परीक्षा ले ली गई है. 2024 आते आते परीक्षा का कलेंडर भी निकाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा परेशान नहीं है, बल्कि भाजपा के प्रायोजित लोग परेशान हैं.