गिरिडीह: मनरेगा(MGNREGA) की ग्रेडेड बैंड (गार्डवाल) निर्माण योजना में काम शुरू होने से पहले वेंडरों को भुगतान करने की खबर प्रकाशित होने के बाद जेएमएम ने जांच की मांग की है. सोमवार को जेएमएम(JMM) के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि काम से पहले भुगतान होना गंभीर मामला है. इसकी जांच होनी ही चाहिए कि आखिर किस परिस्थिति में वेंडरों को भुगतान किया गया. इसके पीछे कौन कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में मनरेगा से गार्डवाल निर्माण में अनियमितता, सदर प्रखंड में निर्माण से पहले ही भुगतान
मनरेगा में गड़बड़झाला
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि काफी दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही है कि मनरेगा(MGNREGA) में गड़बड़झाला चल रहा है. जिनके पास खनन पट्टा नहीं है वे भी वेंडर बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे इसकी लिखित शिकायत मनरेगा आयुक्त से भी करेंगे.
क्या है मामला
मनरेगा(MGNREGA) के तहत गिरिडीह ग्रेडेड बैंड का निर्माण चल रहा है. कई स्थानों पर इस योजना में काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन मेटेरियल के एवज में वेंडरों को भुगतान कर दिया गया है. इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने उजागर किया है. जिसके बाद से मामला गर्म है.