ETV Bharat / city

झारखंड स्थापना दिवस पर बच्चों ने बांधा समा, पेश किया खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम

झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand foundation day) पर उत्साह का माहौल रहा. गिरिडीह के लोग भी उत्साहित दिखे. यहां जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सूबे के मंत्री भी शामिल हुए.

students cultural program at giridih
students cultural program at giridih
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:01 AM IST

गिरिडीह: झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand foundation day) पर गिरिडीह जिला प्रशासन (Giridih District Administration) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएनएस डीएवी के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन, विधायक सुदिव्य कुमार, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणू मुख्य रूप से मौजूद थे. इस कार्यक्रम में सीसीएल डीएवी, बीएनएस डीएवी, कस्तूरबा गांधी बालिका, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत अन्य स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand foundation day) पर पेश किए गए कार्यक्रन में नृत्य, गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को मंत्री ने संबोधित भी किया. इस दौरान डीईओ पुष्पा कुजूर, एसडीओ, एनडीसी सुदेश कुमार, डीपीआरओ रेशमी सिन्हा, एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day 2021: झारखंड मंत्रालय में कार्यक्रम का आयोजन, हाईस्कूल के शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहद खूबसूरत डांस और म्यूजिक का प्रदर्शन किया. उनका परफॉर्मेंस देख वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश किए. उनके कार्यक्रम में झारखंड के गीत और नृत्य के अलावा झारखंड की संस्कृति की झलक दिख रही थी. अपने कार्यक्रम में बच्चों ने बिरसा मुंडा की महानता को भी दिखाया. जिसे वहां मौजूद दर्शकों ने काफी पसंद किया.


पर्यटक के क्षेत्र में रघुवर सरकार ने किया उल्टा-पुल्टा
यहां मंत्री हफीजुल हसन (Hafeezul Hassan) ने कहा कि पर्यटन के विकास (development of tourism) के नाम पर रघुवर सरकार (Raghubar government) ने सब उल्टा पुल्टा किया. जहां तहां खर्च कर दिया गया. अब हेमंत सरकार महत्वपूर्ण स्थानों के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. कहा कि पर्यटक क्षेत्र के लिए लगभग 200 करोड़ की योजना बनाई गई है. पंचायत चुनाव पर मंत्री ने कहा कि जनवरी में चुनाव की घोषणा होगी.

गिरिडीह: झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand foundation day) पर गिरिडीह जिला प्रशासन (Giridih District Administration) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएनएस डीएवी के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन, विधायक सुदिव्य कुमार, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणू मुख्य रूप से मौजूद थे. इस कार्यक्रम में सीसीएल डीएवी, बीएनएस डीएवी, कस्तूरबा गांधी बालिका, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत अन्य स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand foundation day) पर पेश किए गए कार्यक्रन में नृत्य, गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को मंत्री ने संबोधित भी किया. इस दौरान डीईओ पुष्पा कुजूर, एसडीओ, एनडीसी सुदेश कुमार, डीपीआरओ रेशमी सिन्हा, एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day 2021: झारखंड मंत्रालय में कार्यक्रम का आयोजन, हाईस्कूल के शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहद खूबसूरत डांस और म्यूजिक का प्रदर्शन किया. उनका परफॉर्मेंस देख वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश किए. उनके कार्यक्रम में झारखंड के गीत और नृत्य के अलावा झारखंड की संस्कृति की झलक दिख रही थी. अपने कार्यक्रम में बच्चों ने बिरसा मुंडा की महानता को भी दिखाया. जिसे वहां मौजूद दर्शकों ने काफी पसंद किया.


पर्यटक के क्षेत्र में रघुवर सरकार ने किया उल्टा-पुल्टा
यहां मंत्री हफीजुल हसन (Hafeezul Hassan) ने कहा कि पर्यटन के विकास (development of tourism) के नाम पर रघुवर सरकार (Raghubar government) ने सब उल्टा पुल्टा किया. जहां तहां खर्च कर दिया गया. अब हेमंत सरकार महत्वपूर्ण स्थानों के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. कहा कि पर्यटक क्षेत्र के लिए लगभग 200 करोड़ की योजना बनाई गई है. पंचायत चुनाव पर मंत्री ने कहा कि जनवरी में चुनाव की घोषणा होगी.

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.