गिरिडीह: शनिवार को गिरिडीह पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. यहां पर जेएमएम के जिला कार्यालय में जगरनाथ महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकत की और उनकी बातों को सुना.
'सवाल उठाने वालों को इतिहास भी देख लेना चाहिए'
वहीं, मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को पूर्णतः दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्या को भी दूर किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी के उनकी शैक्षणिक योग्यता पर उठाए गए सवाल पर कहा कि सवाल उठाने वालों को इतिहास भी देख लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 2 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
'जल्द सभी मामलों पर निर्णय लिया जाएगा'
शिक्षा मंत्री ने टेट परीक्षा और शिक्षक बहाली के सवालों पर कहा कि अभी प्रभार लिया गया है, जल्द सभी मामले पर निर्णय लिए जाएंगे. इस दौरान जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.