गिरिडीह: गावां वन प्रक्षेत्र अंतर्गत ढेलुवा ग्राम के सुरक्षित वन से लकड़ी काटकर ला रहे एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है. यह कार्रवाई वन प्रक्षेत्र अनिल कुमार के निर्देश पर की गई है.
चालक फरार
रेंजर को यह जानकारी मिली की ढेलूवा जंगल से पेड़ की कटाई की गई है और उसे तस्करी के लिए भेजा गया है. इसके बाद दो टीम का गठन कर जंगल को घेरा गया. वन कर्मियों की घेराबंदी को देखकर ट्रैक्टर को छोड़कर चालक फरार हो गया.
होगी कार्रवाई
रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और पेड़ काटकर लकड़ी लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसे गावां वन क्षेत्र परिसर में रखा गया है. उन्होंने कहा कि वाहन मालिक और ट्रैक्टर पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी है शिनाख्त
छापेमारी दल
छापेमारी टीम में वनपाल जेपी राम महतो, वन परिसर पदाधिकारी अशोक यादव, प्रियेश कुमार विश्वकर्मा, पप्पू शर्मा, रवीश कुमार, पवन चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, छोटू दास, समेत गावां वन प्रक्षेत्र के सभी वन परिसर पदाधिकारी मौजूद थे.