गिरिडीह/डुमरी: जेएमएम के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को डुमरी के बीहाई स्कूल में सभा का संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजाद भारत के बाद 2019 के चुनाव में लोकतंत्र खतरे में है. देश में डर का माहौल है, संविधान पर हमला बोला जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं का गला घोटा जा रहा है.
इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी जगरनाथ महतो और सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे. हेमंत ने कहा कि यह लड़ाई धनबल और जनबल के बीच की लड़ाई है. राज्य और केंद्र की भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है.
हेमंत सोरेने ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार को मजदूर किसान और बेरोजगार की तकलीफ दिखाई नहीं देती है. सरकार 2019 में किए गए वादे को पूरा नहीं कर रही है. पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मानदेय नहीं दे रही है. पुलिसकर्मियों को खूब खटाया जा रहा है, लेकिन 13 महीने का बकाया नहीं दिया जा रहा है.