गिरिडीहः जिले के पीरटांड़ थाना इलाके के चिरकी में भूमि संरक्षण विभाग के बने तालाब में डूबने से एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. मृतका चिरकीडीह निवासी गुड्डा तुरी की पुत्री अनु कुमारी है.
जानकारी के अनुसार, अनु अपनी छोटी बहन और एक अन्य लड़की के साथ नहाने तालाब में गयी थी. नहाने के क्रम में अनु डूब गई. इसकी जानकारी दोनों लड़कियों ने घरवालों की दी. जिसके बाद ग्रामीण जुटे और तालाब से लड़की को निकालने का प्रयास शुरू किया. इस घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ के साथ थानेदार पहुंचे. कई लोग तालाब में उतरे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में तालाब का मेढ़ काटा गया और पानी को बहाने के बाद लड़की का शव शाम को निकाला गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.