गिरिडीहः उन्नाव के सांसद साक्षी जी महाराज को उत्तर प्रदेश वापस जाने की इजाजत जिला प्रशासन ने दे दी है. इसकी पुष्टि भाजपा नेता और पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने की है.
पूर्व विधायक ने बताया कि सांसद का कोरोना टेस्ट जिला प्रशासन ने लिया था. रिपोर्ट नेगेटिव आयी जिसके बाद सांसद को वापस जाने की अनुमति दी गयी है. इधर कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने की है. यहां बता दें कि साक्षी जी महाराज शनिवार को गिरिडीह स्थित शांति भवन आश्रम आये थे.
गिरिडीह से वापसी के क्रम में उनके वाहन को पीरटांड़ थाना के पास सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने रोक दिया था. बाद में उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और भाजपा ने जेएमएम पर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगा दिया. इस प्रकरण को लेकर राज्य की राजनीति गर्म रही. इस बीच रविवार को जिला प्रशासन ने उन्हें जाने की अनुमति दी है.