गिरिडीहः गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने धावाटांड़ में कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर जनता को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में झारखंड राज्य नया मुकाम पाएगा. सरकार की मंशा है कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाया जा सके ताकि हमें केंद्र सरकार पर निर्भर नहीं रहना पड़े. विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकार का एक साल का कार्यकाल काफी चुनौतियों से भरा रहा. विकास की गति थमी रही. मगर अब राज्य में विकास का नया खाका तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सूबे के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध हैं. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर कोशिश की जाएगी.
कृषि कानून को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
अपने संबोधन में विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि किसानों का आंदोलन रंग लाएगा, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी कड़ाके की ठंड में किसानों को रोड पर बैठाने का काम किया है और किसानों की मौत हुई है. उनकी शहादत कभी बेकार नहीं हो सकती. देश के किसान नौजवान जाग रहे हैं. बहुत जल्द प्रधानमंत्री को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना देशहित में नहीं है, अमेरिका की तरह एक दिन भारत की जनता भी बड़बोले प्रधानमंत्री को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. बिना नाम लिए बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका कोई ठिकाना नहीं है वह सरकार गिराने की बात करते हैं. भ्रामक प्रचार कर राज्य की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-यहां बांस के सहारे होते हैं ग्रामीणों के जरूरी काम, जानिए क्यों
सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण
विधायक डॉ सरफराज अहमद ने धावाटांड़ के युवाओं की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि युवा अनवर शेख उर्फ गुड्डू और उनके सहयोगियों का यह कदम बेहद सराहनीय है. इस कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए युवाओं का यह प्रयास प्रशंसनीय है. कार्यक्रम में एक सौ गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.