गिरिडीह: झारखंड में लॉटरी पर प्रतिबंध है इसके बावजूद कुछ लोग इसके अवैध कारोबार में लिप्त हैं. इसी तरह के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को अहिल्यापुर थाना इलाके से पकड़ा गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से कई सामान बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
इस मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग अपना मुनाफा के लिए लॉटरी का धंधा कर रहे हैं और अहिल्यापुर थाना इलाके के चिकसोरिया आए हैं. इस सूचना के बाद अहिल्यापुर थाना प्रभारी चिकसोरिया पहुंचे तो देखा कि दो वाहन सड़क पर खड़ी है. पुलिस को देखकर दोनों वाहन को लेकर चालक भागने लगे. हालांकि पुलिस बल ने ओवरटेक करके दोनों वाहनों को पकड़ लिया.
पूछताछ में उगले कई राज
पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा तो इनके द्वारा बताया गया कि ये सभी कस्टमर बेनिफिट स्किम देव प्रेम के नाम से लॉटरी का काम करते हैं और एक साल में 1.80 करोड़ उगाही की योजना है. इनसे लॉटरी से संबंधित अनुज्ञप्ति मांगी गई लेकिन इनलोगों के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया. ऐसे में इस मामले को लेकर अहिल्यापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
कई सामान बरामद
गिरफ्तार लोगों के पास से 06 मोबाइल, 1 स्कॉर्पियो, एक आल्टो कार, 7500 टिकट, 7500 पीस नकद प्राप्ति रसीद, 30 पीस लॉटरी का बैनर, 18,890 रुपये नकद और 6 बैग बरामद किया गया है.
पकड़े गए आरोपी में कौन-कौन
पकड़े गए आरोपियों में बगोदर के मनीष कुमार, देवानंद कुमार, अहिल्यापुर थाना इलाके के जोरासीमर निवासी सुरेश मंडल, चिकसोरिया निवासी भुनेश्वर मंडल और हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ई निवासी बिट्टू कुमार गुप्ता उर्फ उज्ज्वल कुमार गुप्ता शामिल हैं.
ये भी पढ़े- कृषि कानून के विरोध में विपक्षी पाटियों ने एनएच 31 को किया जाम, कहा- काला कानून लेकर आई है मोदी सरकार
दो सगे भाई भी शामिल
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में देवानंद कुमार और मनीष कुमार सगे भाई हैं. इसके अलावा भुनेश्वर मंडल चिकसोरिया का निवासी है. भुनेश्वर ने ही यहां पर सभी को बुलाया था. उन्होंने बताया कि इनलोगों ने पहले भी लॉटरी का कारोबार किया था.