गिरिडीह: शहर में तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक जवान के साथ मारपीट हुई है. इस घटना के बाद नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी सहायक पुलिस किशोर कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है.
जवान के साथ मारपीट
एफआईआर के बाद रविवार को घटना के दौरान पकड़े गए एक आरोपी शबाना रोड गद्दी मोहल्ला के आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दर्ज कराए गए प्राथमिकी में पीड़ित किशोर ने कहा है कि वे मौलाना आजाद चौक पर ड्यिूटी पर तैनात थे. इसी दौरान एक बिना नंबर का टोटो बड़ा चौक की तरफ से आया और नो इंट्री पार करने का कोशिश करने लगा. मना करने पर टोटो पर बैठे दो व्यक्ति गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ें- कोयला व्यवसायी के छोटे भाई को अपराधियों ने मारी गोली, घर में भी की फायरिंग और बमबारी
एक पकड़ा गया, एक फरार
यह देख ड्यिूटी पर तैनात उनके अन्य साथी जब दौड़कर आए तो टोटो लेकर एक व्यक्ति फरार हो गया, जबकि एक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया.