ETV Bharat / city

गिरिडीह हाजत में मौत मामलाः पुलिस ने कहा- सुसाइड, परिजनों ने की SHO पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग - गिरिडीह में हाजत में बकरा चोर के आरोपी की मौत

गिरिडीह के मधुबन थाना में बकरा चोरी के आरोपी की मौत के मामले में पुलिस ने इसे सुसाइड करार दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच के साथ थानेदार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी है.

गिरिडीह थाना हाजत मौत मामला, family member demand murder case
थाना
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:05 PM IST

गिरिडीहः जिले के मधुबन थाना के हाजत में बकरा चोर के आरोपी की मौत हो गयी है. पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया है. मृतक धनबाद के राजगंज कारीटांड निवासी 42 वर्षीय बलराम महतो है. इस घटना के बाद परिजन भी थाना पहुंचे और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ साथ थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार की शाम को मधुबन के कोठाटांड निवासी बाजो राय का बकरा चोरी हो गया. बकरा चोरी होने के बाद कोठाटांड से बेडी और पिपराडीह के लोगों को फोन के माध्यम से यह जानकारी दी गयी की दो लोग बकरा को लेकर एक बाइक से निकले हैं. इसके बाद शाम 6:30 बजे बेडी के पास ग्रामीणों ने बकरा के साथ बलराम महतो और बबलू सोनार (धनबाद जिले के तोपचांची थाना इलाके के तातरी निवासी) को पकड़ लिया. यहां पर दोनों की पिटाई शुरू कर दी गयी. हालांकि कुछ लोगों ने बीचबचाव कर दोनों आरोपियों को एक जगह पर बैठाया और बाद में पुलिस को सूचित किया गया. देर शाम 8:30 बजे दोनों को थाना लाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दोनों ने पूछताछ में चोरी की बात को स्वीकार किया है. पुलिस की पूछताछ में भी दोनों ने बकरा चोरी की बात स्वीकार की. रात में दोनों को हाजत में रखा गया. इस बीच सुबह पांच बजे हाजत में सोए बबलू सोनार ने देखा कि बलराम लोहे की तार के सहारे फंदे से झूल गया है. बबलू ने शोर मचाया तो थाना के कर्मी पहुंचे जिसके बाद इसकी जानकारी एसपी को दी गयी.

एसपी ने ली पूरे घटना की जानकारी

इधर इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित रेणु, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह भी थाना पहुंचे. एसपी ने मृतक के साथ कमरे में सोए बबलू सोनार से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद थाना प्रभारी और ओडी इंचार्ज के साथ-साथ मुंशी, थाना के अन्य अधिकारियों और जवान से भी पूछताछ की. शनिवार की शाम चार बजे मृतक बलराम का पुत्र अपने रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ मधुबन थाना पहुंचा. यहां पर एसडीपीओ की मौजूदगी में उस हाजत को देखा जहां पर बलराम मृत पाया गया था. परिजनों के समक्ष बबलू को भी लाया गया उसने इस दौरान बताया कि रात में मछली भात खाने के बाद दोनों सो गए थे. सुबह पांच बजे जब उसकी नींद टूटी तो उसने देखा कि बलराम दीवार से सटा हुआ है और उसके गले में लोहा का तार लगा हुआ है. उसने शोर मचाया तो थानवाले आये और बताया कि बलराम मर चुका है.

और पढें- लातेहार: 55 घंटे बाद हुआ रेलवे ट्रैक खाली, मालगाड़ी का परिचालन शुरू

मजिस्ट्रेट ने की जांच, वीडियोग्राफी भी

इधर हाजत में मौत की सूचना डीसी राहुल कुमार सिन्हा को भी दी गयी. इसके बाद दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया. दंडाधिकारी के साथ पीरटांड़ अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा भी थाना पहुंचे. पीरटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार भी पहुंचे. यहां वीडियोग्राफर को भी बुलाया गया और वीडियोग्राफी के साथ मामले की जांच की गयी. शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

परिजनों की मांग

इधर परिजनों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजन नागेश्वर महतो ने कहा कि मौत कैसे हुई है इसकी तो जांच होनी ही चाहिए. साथ ही मधुबन के थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

उठ रहे हैं सवाल

इस मामले की जांच भले ही मजिस्ट्रेट ने शुरू कर दी है. पुलिस के आलाधिकारी भी यह इशारा कर चुके हैं कि मामले में थानेदार और ओडी इंचार्ज पर कार्यवाई तय है. इन सबों के बीच कई सवाल भी उठ रहे हैं. सवाल यह है की हाजत के बाथरूम में लोहा का पतला तार था तो उसपर कभी किसी की नजर क्यूं नहीं गयी.

गिरिडीहः जिले के मधुबन थाना के हाजत में बकरा चोर के आरोपी की मौत हो गयी है. पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया है. मृतक धनबाद के राजगंज कारीटांड निवासी 42 वर्षीय बलराम महतो है. इस घटना के बाद परिजन भी थाना पहुंचे और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ साथ थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार की शाम को मधुबन के कोठाटांड निवासी बाजो राय का बकरा चोरी हो गया. बकरा चोरी होने के बाद कोठाटांड से बेडी और पिपराडीह के लोगों को फोन के माध्यम से यह जानकारी दी गयी की दो लोग बकरा को लेकर एक बाइक से निकले हैं. इसके बाद शाम 6:30 बजे बेडी के पास ग्रामीणों ने बकरा के साथ बलराम महतो और बबलू सोनार (धनबाद जिले के तोपचांची थाना इलाके के तातरी निवासी) को पकड़ लिया. यहां पर दोनों की पिटाई शुरू कर दी गयी. हालांकि कुछ लोगों ने बीचबचाव कर दोनों आरोपियों को एक जगह पर बैठाया और बाद में पुलिस को सूचित किया गया. देर शाम 8:30 बजे दोनों को थाना लाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दोनों ने पूछताछ में चोरी की बात को स्वीकार किया है. पुलिस की पूछताछ में भी दोनों ने बकरा चोरी की बात स्वीकार की. रात में दोनों को हाजत में रखा गया. इस बीच सुबह पांच बजे हाजत में सोए बबलू सोनार ने देखा कि बलराम लोहे की तार के सहारे फंदे से झूल गया है. बबलू ने शोर मचाया तो थाना के कर्मी पहुंचे जिसके बाद इसकी जानकारी एसपी को दी गयी.

एसपी ने ली पूरे घटना की जानकारी

इधर इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित रेणु, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह भी थाना पहुंचे. एसपी ने मृतक के साथ कमरे में सोए बबलू सोनार से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद थाना प्रभारी और ओडी इंचार्ज के साथ-साथ मुंशी, थाना के अन्य अधिकारियों और जवान से भी पूछताछ की. शनिवार की शाम चार बजे मृतक बलराम का पुत्र अपने रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ मधुबन थाना पहुंचा. यहां पर एसडीपीओ की मौजूदगी में उस हाजत को देखा जहां पर बलराम मृत पाया गया था. परिजनों के समक्ष बबलू को भी लाया गया उसने इस दौरान बताया कि रात में मछली भात खाने के बाद दोनों सो गए थे. सुबह पांच बजे जब उसकी नींद टूटी तो उसने देखा कि बलराम दीवार से सटा हुआ है और उसके गले में लोहा का तार लगा हुआ है. उसने शोर मचाया तो थानवाले आये और बताया कि बलराम मर चुका है.

और पढें- लातेहार: 55 घंटे बाद हुआ रेलवे ट्रैक खाली, मालगाड़ी का परिचालन शुरू

मजिस्ट्रेट ने की जांच, वीडियोग्राफी भी

इधर हाजत में मौत की सूचना डीसी राहुल कुमार सिन्हा को भी दी गयी. इसके बाद दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया. दंडाधिकारी के साथ पीरटांड़ अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा भी थाना पहुंचे. पीरटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार भी पहुंचे. यहां वीडियोग्राफर को भी बुलाया गया और वीडियोग्राफी के साथ मामले की जांच की गयी. शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

परिजनों की मांग

इधर परिजनों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजन नागेश्वर महतो ने कहा कि मौत कैसे हुई है इसकी तो जांच होनी ही चाहिए. साथ ही मधुबन के थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

उठ रहे हैं सवाल

इस मामले की जांच भले ही मजिस्ट्रेट ने शुरू कर दी है. पुलिस के आलाधिकारी भी यह इशारा कर चुके हैं कि मामले में थानेदार और ओडी इंचार्ज पर कार्यवाई तय है. इन सबों के बीच कई सवाल भी उठ रहे हैं. सवाल यह है की हाजत के बाथरूम में लोहा का पतला तार था तो उसपर कभी किसी की नजर क्यूं नहीं गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.