गिरिडीहः पारसनाथ पर्वत की तलहटी में नक्सलियों ने विस्फोटक के साथ-साथ कारतूस, पोस्टर बैनर छिपाकर रखा था. जिसकी भनक गिरिडीह के एसपी सुरेद्र कुमार झा को लग गयी. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चला रही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पारसनाथ पहाड़ के उपरनगर से 8 एमएम का जिंदा कारतूस-76 पीस, पॉइन्ट 303 का 22 कारतूस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 45 पीस, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर और कैसेट्स बरामद किया है. यह सफलता एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व वाली टीम को मिली है.
ये भी पढ़ें- अलकोर होटल मामले में हाई कोर्ट में पीआईएल दायर, एसआईटी गठन कर जांच की मांग
बताया जाता है कि इलाके में नक्सली मूवमेंट की सूचना पर एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पारसनाथ के इलाके में सर्च अभियान चल रहा था. इसी दौरान एसपी को सूचना मिली की उपरनगर में तलहटी में छिपकर विस्फोटक रखा गया है. जिसके बाद कई घण्टों तक सर्च अभियान चलाया गया और यह सफलता मिली. इस अभियान में 154 बटालियन के सेकेंड इन कमांड अजय रजनीकर, सहायक कमाण्डेन्ट संजय और निमियाघाट थाना प्रभारी शामिल रहे.